'बाढ़ प्रभावित कच्ची जमीनों के किसानों को भी मुआवजा, गिरदावरी शुरू', फाजिल्का का दौरा कर बोली मंत्री बलजीत कौर
सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने फाजिल्का के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार बाढ़ से प्रभावित कच्ची जमीनों के किसानों को भी मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने गिरदावरी शुरू कर दी है। मंत्री ने राहत कोष में 2 लाख रुपये का योगदान दिया है। सरकार का लक्ष्य हर पीड़ित परिवार को तुरंत राहत पहुंचाना है।

संवाद सूत्र, फाजिल्का। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज फाज़िल्का के राम सिंह भैणी सहित बॉर्डर क्षेत्र के लगभग 20 गाँवों के लोगों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएँ सुनीं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार इस बार बाढ़ से प्रभावित कच्ची ज़मीनों के किसानों को भी मुआवज़ा दिया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और गिरदावरी का कार्य तेजी से चल रहा है।
डॉ. कौर ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी 2 लाख रुपये राहत फंड में योगदान दिया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का पहला लक्ष्य हर प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत पहुँचाना है।
जब तक लोगों की ज़िंदगी फिर से पटरी पर नहीं आ जाती, हमारी कोशिशें जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है और जल्द ही लोगों को यातायात सुविधाएँ पुनः उपलब्ध होंगी।
साथ ही राहत सामग्री, मेडिकल कैंप और अन्य आवश्यक सेवाएँ प्रभावित इलाकों में लगातार उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग को बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारियों पर रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक नरिंदर पाल सिंह सवना ने कहा कि फिलहाल सड़कों की मरम्मत कर उन्हें आवागमन योग्य बनाया जा रहा है और बाद में स्थानीय लोगों की राय से सड़कों को ऊँचा कर स्थायी रूप से बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार फसलों के नुकसान के साथ-साथ घरों और पशुओं के नुकसान का भी मुआवज़ा देगी। इसके लिए गिरदावरी का कार्य शुरू हो चुका है। इस मौके पर एसडीएम वीरपाल कौर, डीपीओ नवदीप कौर और मार्केट कमेटी के चेयरमैन परमजीत सिंह नूरशाह भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।