Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नृत्य से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का दिया संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 24 Oct 2019 10:22 PM (IST)

    सचखंड कॉन्वेंट स्कूल में प्रिसिपल एलविना डेनियल के नेतृत्व में बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

    नृत्य से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का दिया संदेश

    जासं, अबोहर : सचखंड कॉन्वेंट स्कूल में प्रिसिपल एलविना डेनियल के नेतृत्व में बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सभा का आरंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद बारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा दिवाली विषय पर भाषण देकर बताया गया कि दिवाली क्यों मनाई जाती है और इसे किस प्रकार मनाना चाहिए। उसके बाद बच्चों द्वारा दिवाली का संदेश प्रकट करते हुए नृत्य पेश किया गया जिसने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद सभी विद्यार्थियों द्वारा अपनी-अपनी कक्षाओं को आकर्षक रूप से सजाया गया। जिसके लिए छात्रों को पांच ग्रुपों में विभाजित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रथम ग्रुप में कक्षा नर्सरी पहले, केजी दूसरे और प्री नर्सरी तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे ग्रुप में लोटस पहले, तीसरी कक्षा दूसरे स्थान और द्वितीय रोज तीसरे स्थान पर रहे। तीसरे ग्रुप में छठी रोज पहले, छठी लोटस दूसरे और पंचम लोटस तीसरे स्थान पर रहे। चौथे ग्रुप में नवम रोज पहले, नवम लोटस दूसरे और आठवीं लोटस व आठवीं रोज तीसरे स्थान पर रहे। पांचवें ग्रुप में बारहवीं कक्षा पहले, ग्याहरवीं दूसरे और दशम लोटस व दशम रोज तीसरे स्थान पर रहे। प्रिसिपल एलवीना डेनियल ने बच्चों की इस कलाकृति की खूब प्रशंसा की और सभी को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया। चेयरमैन अशोक आहूजा व प्रबंधक अनु आहूजा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और सुख-समद्धि की कामना की।

    comedy show banner
    comedy show banner