Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएचसी वहाबवाला में 10 लोगों को लगाई वैक्सीन

    कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्क हो गया है जिसके चलते सीएचसी वहाबवाला में रविवार को भी 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 21 Mar 2021 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    सीएचसी वहाबवाला में 10 लोगों को लगाई वैक्सीन

    संस, अबोहर : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्क हो गया है, जिसके चलते सीएचसी वहाबवाला में रविवार को भी 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जत्थेदार कौर सिंह बहाववाला ने भी कोरोना के विरुद्ध मुहिम में अपना योगदान डालते हुए वैक्सीन लगवाई व लोगों को वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया। पिछले एक सप्ताह में सीएचसी में लगभग 100 लोगों ने वैक्सीनेशन लगवाई है और लोगों में धीरे-धीरे उत्साह बढ़ रहा है। इस अवसर पर स्टाफ श्रीराम, विकास कुमार, एएनएम सपना रानी, मनबीर सिंह, आशा वर्कर गुरप्रीत कौर उपस्थित थे। मेगा रक्तदान कैंप कल, 90 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य संस, फिरोजपुर : 23 मार्च को शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर में मेगा रक्तदान कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक दिन में 90 हजार युनिट रक्त एकत्र करने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा और उसे ग्रीनिज व‌र्ल्ड रिकारड में दर्ज करवाया जाएगा। शहर व छावनी की नीमा की तरफ से इस केंप के आयोजन के लिए करीब सभी तैयारियां मुकमल कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) के स्टेट उपाध्यक्ष डा. राजकुमार धवन व शहरी अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह ने बताया कि यह कैंप 23 मार्च के शहीदों को समरपित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीमा की तरफ से देश भर में करीब 1500 जगहों पर इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इसके लिए 90 हजार युनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं यह प्रयास भी किए जाएंगे कि इस लक्ष्य को एक लाख तक ले जाया जा सके जो अपने आप में एक व‌र्ल्ड रिकार्ड होगा । उन्होंने एसोसिएशन की ओर से लोगों को अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संखया में शहर की अग्रवाल धर्मशाला में आकर इस मेघा केंप में रक्तदान करें। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. संजीव त्रेहन, सचिव डा. प्रवीन गोयल, कोषाध्यक्ष डा. डोली धवन, संयुक्त सचिव डा. जसमीत सिंह मक्कड़ व डा. सौरभ ढल्ल के अलावा डा. संजीव मानकटाला के साथ डा. राकेश ग्रोवर भी अपना सहयोग दे रहे है।