धुंध में बस और पिकअप टकराई, 14 लोग जख्मी
गांव गुमजाल के निकट अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर बुधवार सुबह धुंध के कारण राजस्थान परिवहन निगम की बस मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी से टकरा गई।
जागरण संवाददाता, अबोहर : गांव गुमजाल के निकट अबोहर-श्रीगंगानगर रोड पर बुधवार सुबह धुंध के कारण राजस्थान परिवहन निगम की बस मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार 18 में 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कल्लरखेड़ा की मंजू पत्नी गुरसेवक सिंह, इलायची पत्नी रामकरण, कोमल पुत्री जसविदर, ओम प्रकाश पुत्र रूपाराम, सरोज पुत्री गुरबचन सिंह, परमेश्वरी पत्नी बनवारीलाल, संतोश पत्नी दलीप, महिद्रो बाई पत्नी रामकरण, बलबीरो पत्नी छिदर सिंह, वीरपाल पुत्री सुभाष, संजना पुत्री बृजलाल सुबह पिकअप में गंगानगर के चक 15 जैड में किन्नू तुड़ाई के लिए जा रहे थे। जब पिकअप गुमजाल के पेट्रोल पंप के निकट पहुंची तो बस से टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी, जिन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। थाना खुईयां सरवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।