बहन को ससुराल छोड़ने आए भाई से मारपीट, 12 लोगों पर केस
बहन को नई आबादी अबोहर में स्थित उसके ससुराल छोड़ने आए श्रीगंगानगर निवासी युवक के साथ मारपीट करने व हवाई फायर करने के मामले में बहन के ससुराल पक्ष के दर्जन भर लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता, अबोहर : बहन को नई आबादी अबोहर में स्थित उसके ससुराल छोड़ने आए श्रीगंगानगर निवासी युवक के साथ मारपीट करने व हवाई फायर करने के मामले में बहन के ससुराल पक्ष के दर्जन भर लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआइ विनोद कुमार कर रहे हैं।
गांव 17 केडी रावला जिला श्रीगंगानगर निवासी रविन्द्र कुमार ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी बड़ी बहन मंजू का विवाह नई आबादी निवासी विनोद कुमार के साथ हुआ था। आरोप के अनुसार विवाह के बाद से ही मंजू के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ-साथ उसके साथ मारपीट करते थे। रविन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार 31 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे वह अपनी बहन को छोड़ने आया, तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उस हमला कर दिया। रविन्द्र कुमार ने हमलावरों पर हवाई फायर करने का आरोप भी लगाया है। शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार की बहन मंजू के पति विनोद कुमार, देवर राजकमल व सास सरोज रानी, राजीव नगर निवासी राजाराम, उसके बेटे गगन व महेन्द्र कुमार, ढाणी घोंडला निवासी सोमादेवी, सुमन तथा सोनू कड़वासरा के विरूद्ध थाना सिटी-2 अबोहर में मामला दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।