Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के खिलाफ भाजपा ने लगाया धरना

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 10:16 PM (IST)

    बिजली कटों को लेकर भाजपा की ओर से वीरवार को आप सरकार के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया।

    Hero Image
    आप के खिलाफ भाजपा ने लगाया धरना

    संवाद सूत्र, फाजिल्का : बिजली कटों को लेकर भाजपा की ओर से वीरवार को आप सरकार के खिलाफ एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। धरने की अगुवाई भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार धूड़िया ने की, जबकि सेहतमंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी विशेष रूप से शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश धूड़िया ने कहा कि आप ने सरकार बनने से पूर्व ऐलान किया गया था कि 18 साल से ऊपर वाली हर महिला के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे, लेकिन यह बातें केवल हवा साबित हुई। उन्होंने कहा कि नशे से लगातार मौतें हो रही हैं, जो इस बात को दर्शाती हैं कि नशा अभी भी गांवों में बिक रहा है। इस मौके पर पूर्व सेहत मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी ने कहा कि गांवों में पूरी बिजली नहीं दी जा रही, जिसके चलते किसानों की फसलें सूख रही हैं। बिजली के बिना लोगों को न दिन को सुकून है और न रात को चैन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना बड़े बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन उनमें से किसी भी अमल नहीं हुआ। इस मौके भाजपा नेता नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर वादा किया गया था कि 600 यूनिट बिजली मुफ्त की जाएगी। लेकिन बिजली मुफ्त देनी तो दूर की बात लोगों को पैसे देकर भी पूरी बिजली नहीं मिल रही । उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वह पैसे देकर ही पूरी बिजली सप्लाई भेज दें। इस मौके प्रदेश सचिव शिवराज, नरेंद्र अग्रवाल, विनोद जांगिड़, मोना जयसवाल, वंदना सानगवाल, सुमन जैन, रमेश कटारिया व अन्य उपस्थित रहे।