Punjab News: फाजिल्का में बेसहारा पशु से टकराई बाइक, चार बेटियों के पिता की मौत
अबोहर के गांव बल्लुआना के पास बेसहारा पशु से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मृतक अंग्रेज सिंह जो चार बेटियों का पिता था अपने साथियों के साथ गांव लौट रहा था जब यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अंग्रेज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथियों को गंभीर चोटें आईं।

संवाद सहयोगी, अबोहर। गांव बल्लुआना के पास शुक्रवार रात सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशु से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक चार बेटियों का पिता था और घर में इकलौता कमाने वाला था।
जानकारी के अनुसार गांव ढाबा कोकरियां में रहने वाला 35 वर्षीय अंग्रेज सिंह मिस्त्री का काम करता था और शुक्रवार रात साथियों गुरदास सिंह व दर्शन सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था।
रात करीब नौ बजे वह बल्लुआना से कुछ दूरी पर पहुंचे तो सड़क पर बेसहारा पशु आ गया, जिससे वे उसमें टकराकर घायल हो गए। अस्पताल में डाक्टरों ने अंग्रेज सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि दर्शन सिंह के बाजू पर फ्रेक्चर हो गया और गुरदास को मामूली चोट आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।