इंसान को एकता के सूत्र में बांधता है धर्म : भारती
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की और से तीन दिवसीय हरि कथा का आयोजन पटेल पार्क के नजदीक एचआर विज हाल में किया गया है।
संवाद सहयोगी, अबोहर : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की और से तीन दिवसीय हरि कथा का आयोजन पटेल पार्क के नजदीक एचआर विज हाल में किया गया है। जिसमें कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के दौरान साध्वी दिवेशा भारती ने विदुर जी के जीवन पर गहन प्रकाश डालते हुए कहा कि विदुर जी ने सच्चे हृदय से भगवान श्री कृष्ण को पुकारा तो प्रभु क्षण भर की देरी नही करते वो आने के लिए विवश हो जाते हैं। दुर्योधन की दृष्टि में वह केवल एक दासी पुत्र था, लेकिन प्रभु कहते हैं कि हम ऊंच-नीच जात-पात नहीं देखते। हम तो भावों के भूखे हैं,लेकिन यदि समाज में देखें बहुत सारे लोग धर्म की परिभाषा से अनभिज्ञ होने के कारण धर्म शब्द की विभिन्न विभिन्न परिभाषाएं प्रस्तुत करते हैं, लेकिन धर्म तो एक इंसान को एकता के सूत्र में बांधता है। प्रभु का साक्षात्कार होना यह धर्म है। प्रभु ऐसे धर्म को जानने के लिए प्रेरित करते हैं क्योंकि ईश्वर एक है और सभी को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करते हैं । इस अवसर पर साध्वी रजनी भारती नेहा भारती, तेजस्विनी भारती, प्रियंका भारती, हरप्रीत भारती ने सुमधुर भजनों का गायन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।