Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में भारत-पाक सीमा पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

    फाजिल्का में भारत-पाक सीमा के नजदीक बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी नागरिक को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम अंतर है और वह जमालपुर जिले का रहने वाला है। उसे फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

    By mohit Kumar Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 29 Jun 2025 07:22 PM (IST)
    Hero Image
    फाजिल्का में सदर थाना पुलिस के हवाले बांग्लादेशी नागरिक

    संवाद सूत्र, फाजिल्का। भारत-पाक सरहदी इलाके में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे पकड़कर फाजिल्का पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया व्यक्ति बांग्लादेश का रहने वाला है और अब आगे की कार्रवाई सदर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अंतर बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया व्यक्ति गांव पठियाला जिला जमालपुर बांग्लादेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह फाजिल्का के मुहारसोना इलाके में भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक संदिग्ध हालात में घूमता पकड़ा गया है। जिसे अब पुलिस के हवाले किया गया है।

    सदर थाने के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी ने बताया कि बीएसएफ द्वारा एक व्यक्ति को सरहदी इलाके से पकड़कर उनके हवाले किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।