धूमधाम से मनाया बाबा वड़भाग सिंह का जन्मदिवस
धोबीघाट मोहल्ले की गली नंबर एक में स्थित बाबा वड़भाग सिंह मंदिर में बाबा जी का जन्मदिवस कोरोना महामारी की हिदायतों के अनुसार धूमधाम से मनाया गया।

संवाद सूत्र, फाजिल्का : धोबीघाट मोहल्ले की गली नंबर एक में स्थित बाबा वड़भाग सिंह मंदिर में बाबा जी का जन्मदिवस कोरोना महामारी की हिदायतों के अनुसार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर की भजन मंडली द्वारा रात्रि के समय बाबा जी के भजनों का गुणगान भी किया गया। मंदिर के सेवादार आशा बाबा ने बताया कि दो सितंबर की सुबह सुखमणि साहिब के पाठ पढ़े गए। इसके उपरांत पाठों का भोग डालकर प्रसाद वितरित किया गया। सेवादार दीपू व जोनी ने बताया कि शाम करीब सात बजे खुला भंडारा वितरित किया गया। रात्रि आठ बजकर 45 मिनट पर केक काटकर बाबा जी का जन्मदिवस मनाया गया। इसके उपरांत रात्रि साढ़े सात से साढ़े नौ बजे तक बाबा जी के भजनों का गुणगान किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के चलते शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर सन्नी उर्फ दीपू, कपिल लक्खेवालिया, शालू व अन्य श्रद्धालुओं ने भजन के माध्यम से हाजिरी लगवाई। इस दौरान भजन नीं मैं नचना सोढ़ी बाबा दे दरबार आज मैंनू नच लैन दे.. ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।