Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fazilka Crime: अबोहर में अधेड़ व्यक्ति ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:28 PM (IST)

    अबोहर के एक गांव में एक 20 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता ने बताया कि जब वह बाग में काम पर जा रही थी तो एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसे जबरन बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के समय आसपास कोई नहीं था। पीड़िता किसी तरह अस्पताल पहुंची जहाँ उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    अंधेड आयु के व्यक्ति ने 20 साल की युवती को बनाया हवस का शिकार

    संवाद सूत्र, अबोहर। थाना खुईयां सरवर के अंतर्गत आते गांव में रहने वाली एक लड़की को एक अधेड़ आयु के व्यक्ति ने बाग में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना लिया।

    पीड़िता किसी तरह वहां से निकलकर सरकारी अस्पताल में भर्ती हुई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पीड़िता की आयु करीब 20 साल है। उसने बताया कि वह अपने मां बाप के साथ यहां गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करती है। पिछले कुछ दिनों से उसके माता-पिता अपने गांव उत्तर प्रदेश चले गए और वह यहां घर पर अकेली रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बताया कि रोज की तरह वह बाग में काम पर जा रही थी तो बाग के निकट ही गांव का एक 50 साल का व्यक्ति जबरन उसे खींचकर बाग में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाग के आसपास कोई ना होने पर किसी ने उसकी चीख पुकार नहीं सुनी वह किसी प्रकार वहां अपनी जान बचाकर भागी और इलाज के लिए अस्पताल भर्ती हुई।

    इधर अस्पताल की डॉक्टर वाणी ने बताया कि युवती को एडमिट कर लिया गया है। लेकिन सैंपल लेने के लिए टीम भी गठित कर दी गई जैसे ही पुलिस अधिकारी आकर लड़की के बयान दर्ज करेगें उसके बाद इसका मेडिकल करवाकर सेंपल जांच के भेजे जाएंगे। खुइयां सरवर पुलिस मामले की जांच कर रही है।