Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वालीबाल लीग में अबोहर की टीम पहले स्थान पर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:02 PM (IST)

    नशा मुक्त भारत अभियान के प्रोजेक्ट खेडदा पंजाब के तहत बिजली घर के वालीबाल ग्राउंड में वालीबॉल लीग का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी गगन चुघ द्वारा किया गया।

    Hero Image
    वालीबाल लीग में अबोहर की टीम पहले स्थान पर

    संस, अबोहर : नशा मुक्त भारत अभियान के प्रोजेक्ट खेडदा पंजाब के तहत बिजली घर के वालीबाल ग्राउंड में वालीबॉल लीग का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ समाजसेवी गगन चुघ द्वारा किया गया। यूथ क्लब के प्रधान अरुण आर्य ने बताया की इस लीग में कुल आठ टीमों ने भाग लिया, जिसमें पहले नंबर पर अबोहर और दूसरे नंबर पर बहावलवासी गांव की टीम रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले और दूसरे नंबर पर आने वाली टीमों को नकद इनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। गगन ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत युवा वर्ग में खेलों को बढावा देने के लिए अलग अलग क्षेत्रों जैसे गांवों, ढाणियों व शहरी क्षेत्र में विभिन्न खेलो के टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। इस मौके पर अरुण आर्य, बंटी वढेरा, राजीव आर्य, यशु, सुमित, सागर व मनी बजाज उपस्थित थे।

    अबोहर वेलनेस सोसायटी ने लगाए पौधे संस, अबोहर: अबोहर वेलनेस सोसायटी की ओर से मित्रता दिवस पर लगाए पौधे अबोहर वेलनेस सोसायटी की ओर से सीड फार्म के सरकारी प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण किया गया।

    सोसायटी के प्रधान डा. विशाल तनेजा ने बताया कि पौधारोपण सीड फार्म के रहने वाले लोगों के सहयोग से किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से छायादार पौधे लगाए गये। इस मौके पर डा. विशाल तनेजा, मदन लाल वधवा, डा. ममता तनेजा, सोनिया, बूटा सिंह, गौरव कुमार, किरनजीत कौर आदि मौजूद रहे।

    घर पर ही मास्क व सैनिटाइजर बनाने की दी ट्रेनिंग संस, अबोहर : डीएवी शिक्षा महाविद्यालय की प्रिसिपल डा. उर्मिल सेठी ने बताया कि कोरोना मरीजों की मदद के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत हरप्रीत कौर तथा सुरेश मक्कड़ के सौजन्य से 20 दिनमें 28 बच्चों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने आनलाइन और आनलाइन के माध्यम से पूरे कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए लोगों को मास्क बनाना, सैनिटाइजर को घर में ही बनाना सिखाया। इसके अलावा जरूरतमंदों को सैनिटाइजर बांटे, एंबुलेंस सुविधा, कोरोना संबंधी टीकाकरण जरूर करवाने के प्रति प्रेरित किया।

    comedy show banner
    comedy show banner