बीटीओ की फाजिल्का में बदली से अब अबोहर के ब्लड बैंक पर लगा ताला
अबोहर के एकमात्र ब्लड बैंक को ब्लड ट्रांसफ्यूजन आफिसर (बीटीओ) डा. सोनिमा की फाजिल्का में बदली के बाद ताला लग चुका है जबकि पहले 14 दिन तक फाजिल्का में भी बीटीओ न होने के कारण ब्लड बैंक बंद रहा था जिस कारण अबोहर से बीटीओ की बदली फाजिल्का में कर दी गई।
राज नरूला, अबोहर : अबोहर के एकमात्र ब्लड बैंक को ब्लड ट्रांसफ्यूजन आफिसर (बीटीओ) डा. सोनिमा की फाजिल्का में बदली के बाद ताला लग चुका है, जबकि पहले 14 दिन तक फाजिल्का में भी बीटीओ न होने के कारण ब्लड बैंक बंद रहा था, जिस कारण अबोहर से बीटीओ की बदली फाजिल्का में कर दी गई।
ब्लड बैंक बंद होने के कारण मरीजों को भी रक्त लेने के लिए फाजिल्का भेजा जा रहा है। अबोहर में बने ब्लड बैंक से सरकारी अस्पताल सहित शहर में स्थित 12 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में रक्त की आपूर्ति होती है। वैसे तो सरकारी अस्पताल में दो बीटीओ तैनात है, लेकिन एक बीटीओ डा. दीक्षी बब्बर प्रसुता छुट्टी पर चल रही हैं।
ब्लड बैंक से रोजाना औसतन 15 से 20 यूनिट रक्त का आदान प्रदान होता है, जबकि जुलाई में 352 यूनिट रक्त जारी किया गया और अगस्त महीने की 23 तारीख तक 381 यूनिट रक्त ब्लड बैंक से जारी किया जा चुका है। ब्लड बैंक में समय समय पर समाजसेवी संस्थाओं द्वारा रक्तदान कैंप लगाकर रक्त की कमी को पूरा की जाती है। थैलीसीमिया के बच्चों के लिए ब्लड बैंक बंद होना बड़ी परेशानी बन जाएगा। इसके अलावा कैंसर के मरीजों को भी अकसर रक्त की जरूरत पड़ती रहती है, जबकि महिलाओं की डिलीवरी के समय भी रक्त की काफी जरूरत न केवल सरकारी ब्लकि प्राइवेट अस्पतालों में भी रहती है, जिन्हें यहां से ही आपूर्ति की जाती है। बिना बीटीओ के नहीं चल सकता ब्लड बैंक : एसएमओ
एसएमओ डा. सुरेश कंबोज ने बताया कि बीटीओ डा. सोनिमा को यहां से फाजिल्का भेज दिया गया है जिस कारण बिना बीटीओ के ब्लड बैंक का संचालन नहीं किया जा सकता। इस संबंधी उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है। उधर, इस मामले को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर व जिला अधिकारी व ब्लड बैंक का पूरा अमला शाम तक बैठकें करता रहा लेकिन मामले का कोई हल नहीं निकल पाया है ।
समाजसेवी संस्थाओं ने साधी चुप्पी
बेशक शहर की अनेक समाजसेवी संस्थाएं रक्तदान करने में अहम भूमिका निभाती हैं, लेकिन ब्लड बैंक बंद होने पर किसी संस्था ने आवाज नहीं उठाई।
आप सरकार ने अबोहर से किया सौतेला व्यवहार : संदीप जाखड़
विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि अबोहर के एकमात्र ब्लड बैंक से डाक्टर की बदली कर सरकार ने अबोहर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर बीटीओ की तैनाती करवा कर ब्लड बैंक को शुरू करवाएंगे । सेहत मंत्री से की गई है बात : दीप कंबोज
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज दीप कंबोज ने कहा कि उनके ध्यान में यह मामला आया है और वह इस संबंधी स्वास्थ्य मंत्री से भी बात कर चुके हैं व जल्द ही इसका हल निकाल लिया जाएगा ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।