नशे को बढ़ावा देने वाले गीतों पर लगे रोक : पूजा छाबड़ा
अबोहर : शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने शराब को बुराइयों की जड़ बताते हुए कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। वह गांव उसमान खेड़ा में एकता म ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, अबोहर : शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा ने शराब को बुराइयों की जड़ बताते हुए कहा कि इस पर रोक लगनी चाहिए। वह गांव उसमान खेड़ा में एकता मंच कल्लरखेड़ा व श्रीगंगानगर के रोटरी ईस्ट द्वारा जैन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मेसी में नशा मुक्ति कार्यशाला में भाग लेने पहुंची थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई साल पहले विधायक रहते हुए राजस्थान में शराबबंदी की मांग की थी, जिसके बाद राजस्थान में एक बार शराबबंदी हुई भी, लेकिन बाद में यह फिर शुरू हो गई। उनका शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन निरंतर जारी है। पूजा छाबड़ा ने बताया कि राजस्थान में शराबबंदी को लेकर उन्होंने 33 बार आमरण अनशन भी शुरू किया, लेकिन तब सरकारों ने कोई न कोई आश्वासन देकर अनशन खत्म करवा दिया, लेकिन बाद में अपनी बात से मुकर गई। उनके प्रयासों से राजस्थान के तीन गांव शराब से मुक्त हुए हैं जहां शराब का ठेका नहीं है। नेत्री ने कहा कि पंजाब में भी नशे की समस्या गंभीर है। पंजाब में नशे को बढ़ावा देने वाले गीतों पर पाबंदी लगनी चाहिए। अगर पंजाब में नशे की बुराई को खत्म करने के लिए उनका सहयोग या उन्हें बुलाया जाएगा तो वह जरूर पहुंचेगी। अंतरराष्ट्रीय पैरा बैड¨मटन खिलाड़ी संजीव कुमार व प्रितपाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंकित जैन, अश्वनी माहर, बृजलाल, रघुवीर ¨सह संधू, विकास जैन, शरत जैन, संजय ¨सघल, लवदीप कौर, चांदनी, सुनीता, राजकुमार जैन, पवन गोयल, रणजीत माहर, बलवंत जालप, राकेश सौखल, प्रकाश बिश्नोई मौजूद थे।
हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने खूब हंसाया
कार्यक्रम में हास्य कलाकार ख्याली सहारण ने खूब हंसाया और समाजसेवा का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने नशा मुक्ति के लिए हो रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवी संस्थाओं सहित सभी लोगों को इस दिशा में सक्रिय होना चाहिए। लोक भलाई अधिकारी अशोक कुमार जालप ने एकता मंच की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों को बुराइयों के खिलाफ सदा सक्रिय रहने को प्रेरित किया। इस मौके पर कवि केपी सक्सेना, थाना प्रभारी देवेंद ्र¨सह, सरपंच दरबारा ¨सह, शराबबंदी आंदोलन के श्रीगंगानगर के अध्यक्ष सोनू अनेजा, एसडी लॉ कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष निश्चय जनवेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।