आप ने बल्लुआना विधानसभा से गोल्डी मुसाफिर को बनाया उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र रिजर्व से अमनदीप सिंह गोल्डी को टिकट दिया। ...और पढ़ें

राज नरूला, अबोहर : आम आदमी पार्टी ने बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र रिजर्व से अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर को उम्मीदवार घोषित किया है। बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर काफी समय से सस्पेंस बना हुआ था व यहां से कई नेता टिकट की दावेदारी जता रहे थे लेकिन पार्टी ने अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर पर भरोसा जताया व गोल्डी टिकट पाने की जंग तो जीत गए।
अब पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरना बाकी है। अमनदीप सिंह गोल्डी बल्ल़ुआना विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज है व पिछले काफी समय से पार्टी के लिए समर्पित भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं व आम आदमी के लोगों से संपर्क करके लोगों की समस्याओं को सुना व हलके के लोगों की मांग को पार्टी सुप्रीमों अरविद केजरीवाल तक पहुंचाया। गौरतलब है कि बल्लुआना विधानसभा हलके से शिअद ने गांव गोबिदगढ़ के पूर्व सरपंच हरदेव सिंह मेघ को अपना उम्मीदवार पहले से ही घोषित कर रखा है, जबकि भाजपा यहां पहली बार चुनाव लड़ने की उम्मीदवार की तलाश कर रही है, जबकि कांग्रेस ने यहां से अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है यहां से कांग्रेस के नत्थू राम पिछली बार विधायक चुने गए थे।
अबोहर से उम्मीदवार का इंतजार
उधर आम आदमी पार्टी ने अभी तक अबोहर से भी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। जिसका टिकट के दावेदार व लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां से कुणाल भादू, एडवोकेट इंद्रजीत बजाज, पंकज नरूला, उपिदर गोदारा व जसपिदर सिंह जाखड़ टिकट की दौड़ में शामिल है। कांग्रेस की तरफ से संदीप जाखड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा है जबकि भाजपा की तरफ विधायक अरुण नारंग का नाम फाइनल समझा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।