फाजिल्का में नशा करने से रोकने पर युवक को बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया केस
अबोहर में श्रीगंगानगर फाटक के पास एक युवक को नशेड़ियों ने बंधक बनाकर पीटा। घायल युवक ने आरोप लगाया कि इंद्रा नगरी के कुछ लोग उसके घर के पास नशा कर रहे थे और रोकने पर उन्होंने हमला किया। उसे जबरन इंद्रा नगरी ले जाकर पीटा गया। परिजनों ने उसे छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां पता चला कि उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

संवाद सहयोगी, अबोहर (फाजिल्का)। श्रीगंगानगर फाटक के निकट बनी महाराजा अग्रसेन कालोनी में रहने वाले एक युवक को कुछ नशेड़ी किस्म के लोगों ने बंधक बना बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे परिवार की ओर से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल अरुण पुत्र धर्मेंद्र ने आरोप लगाया कि इंद्रा नगरी के कुछ युवक उसके घर के पास नशा कर रहे थे। उक्त युवकों को वहां नशा करने से रोका था।
इसी रंजिश के चलते उक्त युवक कुछ देर बाद अपने कुछ साथियों सहित उसके घर आए और जबरन उसे अपने साथ इंद्रा नगरी ले गए, जहां ले जाकर उन्होंने उसे बुरी तरह से पीटा और तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया।
जब उसके माता पिता को आस पड़ोस के लोगों से पता चला कि उक्त हमलावर उसे अपने घर ले गए हैं तो उन्होंने अन्य लोगों की मदद से वहां आकर उसे छुड़वाया और अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक के सिर पर तीखी वस्तु से हमला होने से गंभीर चोट लगी है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।