Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:14 PM (IST)
अबोहर में बाल सुरक्षा विभाग ने एक 15 वर्षीय लड़की की 40 वर्षीय व्यक्ति से होने वाली शादी को रोक दिया। सूचना समाजसेवी गगन चुघ ने दी थी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिवारों को समझाया। दोनों परिवारों का कहना था कि वे केवल मंगनी कर रहे थे। बाल सुरक्षा अधिकारी ने बाल विवाह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
संवाद सहयोगी, अबोहर (फाजिल्का)। शहर के एक मोहल्ले में शुक्रवार को बाल सुरक्षा विभाग की टीम ने दबिश देकर एक 15 साल की किशोरी की 40 साल के व्यक्ति के साथ करवाई जा रही शादी को रुकवा दिया। हालांकि दोनों परिवारों का कहना था कि वह शादी नहीं बल्कि मंगनी ही कर रहे थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। समाजसेवी गगन चुघ ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी थी कि यहां के एक मोहल्ले में 15 वर्ष की किशोरी की शादी एक 40 साल के व्यक्ति से की जा रही है, जिसके बाद उन्होंने नगर थाना प्रभारी परमजीत कंबोज व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर भी सूचना दी।
जिस पर बाल सुरक्षा विभाग की जिला अधिकारी रीतू तुरंत टीम व पुलिस सहित मौके पर पहुंची व दोनों परिवारों को समझाया गया, जिन्होंने अपना इरादा बदल लिया।
हालांकि दोनों परिवारों का यह कहना था कि वह आज शादी, नहीं बल्कि मंगनी ही कर रहे थे। बाल सुरक्षा विभाग की अधिकारी रीतू बाला ने बताया कि कम आयु की लड़की या लड़के की शादी करवाना कानूनन अपराध है व इसके तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
लड़कियों को पढ़ाने में मदद को तैयार
समाजसेवी गगन चुघ ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह गरीबी की वजह से इस तरह अपनी नाबालिग बेटी का विवाह या लड़की से ज्यादा आयु के लड़के से न करें, बल्कि उन्हें पढ़ाने के लिए आगे आएं। अगर उन्हें पढ़ाई के लिए किसी तरह की जरूरत हो तो वह उनसे संपर्क करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।