Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड अध्यापकों की भर्ती के लिए 3052 ने दी परीक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 29 Dec 2020 03:39 PM (IST)

    पंजाब सरकार की ओर से बीएड पास अध्यापकों की भर्ती को लेकर ली गई योग्यता परीक्षा फाजिल्का जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

    Hero Image
    बीएड अध्यापकों की भर्ती के लिए 3052 ने दी परीक्षा

    संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब सरकार की ओर से बीएड पास अध्यापकों की भर्ती को लेकर ली गई योग्यता परीक्षा फाजिल्का जिले में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जिले में पंजाब के शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने अबोहर के तीन व फाजिल्का के दो परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा को लेकर किए गए प्रबंधों पर संतुष्टी प्रकट की। उनके साथ डीईओ डा. सुखवीर सिंह बल, परीक्षा के नोडल अफसर व डिप्टी डीईओ सेकेंडरी ब्रिज मोहन सिंह बेदी, स्टेट कौर कमेटी सदस्य लवजीत सिंह उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंधी डीईओ डा. सुखवीर सिंह बल ने बताया कि सुबह और शाम की परीक्षा के लिए अबोहर और फाजिल्का में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि बीते दो दिन पहले हुई सुबह की परीक्षा के लिए 1217 परीक्षार्थी में से 1079 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं इसी तरह शाम की परीक्षा के लिए 1600 परीक्षार्थियों में से 1435 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि बीते दिन हुई अंग्रेजी की परीक्षा के लिए 612 में से 538 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डिप्टी डीईओ ब्रिज मोहन सिंह बेदी ने बताया कि बीएड पास अध्यापकों की भर्ती परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 150 के करीब सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट व निगरानी अमला लगाया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी अहम योगदान रहा। इस मौके डिप्टी डीईओ एलीमेंट्री अंजू रानी, शिक्षा सुधार टीम रौकसी फुटेला, अंकुर शर्मा, दविंदर सिंह मान, परीक्षा को-आर्डिनेटर विवेक अनेजा, जिला मीडिया इंचार्ज गुरछिंदर पाल सिंह, इंकलाब सिंह, संदीप कुमार, प्रिसिपल राज कुमार, जिला डीएम अशोक धमीजा व अन्य उपस्थित थे।