Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाजिल्का में डेंगू ने पसारा पांव, चार लोगों को लगा डंक

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 06:45 PM (IST)

    अमृत सचदेवा, फाजिल्का दिल्ली व अन्य बड़े महानगरों में दहशत का पर्याय बने डेंगू मच्छर से होने वाल

    अमृत सचदेवा, फाजिल्का

    दिल्ली व अन्य बड़े महानगरों में दहशत का पर्याय बने डेंगू मच्छर से होने वाले डेंगू बुखार से निपटने के लिए भले ही पंजाब सरकार ने बड़े मेडिकल कालेजों, महानगरों के अस्पतालों के साथ साथ ब्लाक स्तर के अस्पतालों में डेंगू से निपटने के प्रबंध कर रखे हैं। उसके बावजूद डेगू का डक फाजिल्का जिले के चार लोगों को अपना शिकार बना दिया है। यह डक यहा नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से यहा रहने वाले लोगों को लगा है, जिससे सेहत विभाग व नगर कौंसिल फाजिल्का की नींद उड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि डेंगू न फैलने देने के लिए सेहत व सेनेट्री विभाग की टीमें जागरूकता अभियान चलाकर व डेंगू मच्छर न पनपने देने के लिए तमाम प्रयास जिनमें बरसाती पानी जमा न होने देने, घरों में बेकार पड़े टायरों व अन्य पात्रों में पानी जमा न होने देने के लिए विशेष मुहिम चला रही हैं। उसके बावजूद फाजिल्का जिले में चार लोग डेंगू से ग्रसित पाए गए हैं। लेकिन ये लोग फाजिल्का में डेंगू का शिकार नहीं हुए बल्कि अन्य शहरों में कामकाज के दौरान वह डेंगू का शिकार हुए हैं या फिर उनमें ऐसे लोग शामिल हैं जो अन्य जगह के रहने वाले हैं। विभाग ने सतर्कता बरतते हुए न केवल उन्हें प्राथमिक इलाज प्रदान किया बल्कि बाहर से फाजिल्का पहुंचने वाले लोगों की जाच करवाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है।

    राजस्थान, मोहाली, पश्चिम बंगाल व दिल्ली से आए लोग हुए शिकार

    स्वास्थ्य विभाग के पास फाजिल्का में जिन चार लोगों के डेगू पीड़ित होने के आकड़े उपलब्ध है, उनमें से एक पश्चिम बंगाल के रहना वाला बीएसएफ जवान है जो वहीं से डेंगू पीडि़त हो कर ड्यूटी पर आया है। वहीं एक व्यक्ति बीकानेर का रहने वाला है और मूल रूप से फाजिल्का जिले के ब्लाक सीतो गुन्नो का रहने वाला है। इसी तहर एक व्यक्ति दिल्ली से तो एक मोहाली से डेगू रोगी बनकर जिले में लौटा है। इन सभी का इलाज भी जिले से बाहर ही चल रहा है।

    डेगू से निपटने में सेहत विभाग सक्षम, तैयारियां पूरी

    जिला अस्पताल के एसएमओ डा. राजेश शर्मा व जिला एपीडिमालोजिस्ट डा. अशविंदर कौर ने बताया कि जिला व ब्लाक स्तर के अस्पतालों में डेगू टेस्ट सिरोलाजी मुफ्त में करने के साथ साथ मच्छरदानी युक्त आइसोलेशन वार्ड व हर तरह की मेडिकल सहायता का प्रबंध किया गया है।

    कौंसिल करवा रहा फॉगिंग

    नगर कौंसिल अध्यक्ष राकेश धूड़िया ने कहा कि डेगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है। वैसे तो इस साल बरसात ज्यादा न होने से पानी कहीं जमा नहीं हुआ फिर भी डेगू मच्छर को पनपने से रोकने के लिए समय समय पर फागिंग और सेहत विभाग के साथ मिलकर घरों में जमा साफ पानी हटवाया जा रहा है।