फाजिल्का में मिले कोरोना के 14 नए केस
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 14 नए मामलों की पुष्टि हई है जिससे अब एक्टिव केसों की संख्या 24 तक पहुंच गई है।
संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 14 नए मामलों की पुष्टि हई है, जिससे अब एक्टिव केसों की संख्या 24 तक पहुंच गई है। उधर प्रशासन ने लगातार बढ़ रहे केसों के चलते कुछ पाबंदियों के आदेश भी जारी किए हैं।
डीसी डा. हिमांशु अग्रवार ने आदेश जारी करते कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, निजी कार्यालयों और इनडोर व आउटडोर सभाओं, माल, सार्वजनिक स्थानों आदि में मास्क लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो वह तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में जांच करवाएं।
50 लीटर लाहन सहित एक गिरफ्तार संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय : थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने 50 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एएसआइ गुरचरण सिंह ने बताया कि वीरवार को पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपित रुड़ सिंह निवासी बस्ती अराइयां वाली देसी शराब बेचता है। पुलिस ने आरोपित के घर पर छापामारी कर उसे 50 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया है।
20 बोतल शराब सहित काबू संस, अबोहर : नगर थाना पुलिस ने 20 बोतल शराब समेत एक व्यक्ति को काबू किया है। एसआइ अमरीक सिह ने बताया कि वीरवार को पुलिस पार्टी समेत गश्त दौरान सीड फार्म पक्का मौजूद थे तो मुखिबर ने सूचना दी कि सतनाम सिंह शराब बेचने का आदी है व अपने घर पर शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापामारी कर आरोपित को 20 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।