रंगमंच का विश्ल में विशिष्ट स्थान : डा. कश्मीर
माता गुजरी कालेज ने विश्व रंगमंच दिवस उत्साह के साथ मनाया।
संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कालेज ने 'विश्व रंगमंच दिवस' उत्साह के साथ मनाया। इसमें प्रख्यात रंगमंच व्यक्तित्व प्रदीप गिरि मुख्य वक्ता थे। कालेज के प्राचार्य डा. कश्मीर सिंह ने पत्रकारिता विभाग के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मनोरंजन की दृष्टि से रंगमंच का विश्व में अपना विशिष्ट स्थान है और हमारे पूर्वजों के समय से लेकर आज तक रंगमंच ने अपना दबदबा कायम रखा है।
उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और रंगमंच के बीच गहरा संबंध है और पत्रकारिता के छात्रों को रंगमंच के हर पहलू से परिचित होना चाहिए ताकि वे भविष्य में इस क्षेत्र में अच्छी संभावनाओं की तलाश कर सकें। मुख्य प्रवक्ता प्रदीप गिरी ने कहा कि वर्तमान में पंजाबी रंगमंच के क्षेत्र में किए जा रहे रचनात्मक प्रयोग और जिस तरह से आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि पंजाबी रंगमंच का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। उन्होंने नौरा रिचर्ड, ईश्वर चंद्र नंदा, बलवंत गार्गी, अजमेर सिंह औलख, पाली भूपिदर सिंह आदि पंजाबी रंगमंच से जुड़ी महान हस्तियों के अमूल्य योगदान से अवगत कराया और रंगमंच के महत्व के बारे में भी बताया। मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी आदि भी मंच या बालीवुड फिल्मों में रंगमंच की दुनिया से आए थे।
इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो. हरगुनप्रीत सिंह ने कहा कि विश्व रंगमंच दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में रंगमंच को बढ़ावा देना, लोगों को रंगमंच की जरूरतों और महत्व के बारे में जागरूक करना, रंगमंच का आनंद लेना और दूसरों के साथ अपनी खुशी साझा करना है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने अंचल, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के युवा मेलों और मीडिया मेलों में लघु फिल्म प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. दिलराज सिंह ने छात्रों को थिएटर को बेहतर ढंग से समझने के लिए अधिक से अधिक साहित्य पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रो. रणदीप कौर, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. भगवंत सिंह, प्रो. जैस्मीन कौर और सभी छात्र मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।