फतेहगढ़ साहिब में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों का नशेड़ी पति पर हत्या का सनसनीखेज आरोप
बडाली आला सिंह पुलिस स्टेशन के गांव बीबीपुर में जसप्रीत कौर नामक एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पति गुरसेवक सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि गुरसेवक ने इसे हार्ट अटैक बताया है। मृतका के भाई ने बताया कि गुरसेवक नशे का आदी था और मारपीट करता था। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं।

दीपक सूद , फतेहगढ़ साहिब। बडाली आला सिंह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते गांव बीबीपुर में गुरुवार की रात को एक विवाहिता महिला की भेदभरी हालत में मौत हो गई। जिसकी पहचान जसप्रीत कौर के तौर पर हुई है। मृतका के परिजनों का आरोप था कि जसप्रीत कौर की उसके पति गुरसेवक सिंह ने हत्या की है।
तो दूसरी ओर गुरसेवक सिंह अपनी पत्नी की मौत को हार्ट अटैक होने की बात कह रहे है। मामले को लेकर बडाली आला सिंह पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में मृतका के भाई हरचंद सिंह निवासी भागो माजरा व उसकी बहन राजवीर कौर का कहना था कि जसप्रीत कौर की शादी गुरसेवक सिंह से लगभग 6 वर्ष पहले हुई थी। कहा कि गुरसेवक सिंह नशे का आदी था तथा नशे की पूर्ति के लिए जसप्रीत के गहने बेच दिए तथा मारपीट भी करता था।
हरचंद सिंह ने बताया कि गत रात लगभग 9 बजे उसकी जसप्रीत कौर से बात हुई थी तथा उसने कहा कि वह ठीक है। जिस के बाद रात को लगभग 11 बजे गुरसेवक का फोन आया कि जसप्रीत को अटैक हुआ है तथा वह उसे अस्पताल ले जा रहे है। कहा कि जब उन्होंने शव गृह में जसप्रीत का शव देखा तो उसके शरीर पर नील के निशान थे। उन्होंने गुरसेवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जसप्रीत की हत्या उसके पति ने की है।
दूसरी ओर मृतका के पति गुरसेवक सिंह का कहना है कि जसप्रीत कौर को अटैक आने से उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वह उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से जसप्रीत कौर को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब ले आए जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने जसप्रीत के परिवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसके साथ कभी कोई मारपीट नही की और उसने कभी नशा नहीं किया।
थाना बडाली आला सिंह पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार सिंह राम सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है। कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में डाक्टरों के बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।