Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sultanpur Lodhi Shooting पर अब चुप्पी क्यों, अकाली दल के महासचिव राजू खन्ना ने पूछे सवाल

    श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र तीर्थ स्थल सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) के गुरु घर में पुलिस प्रशासन ने आम आदमी पार्टी की शह पर गोलियां चलाईं हैं जिसकी निंदा विदेशों में बैठा हर सिख कर रहा है लेकिन बहबलपुर कांड और बरगाड़ी कांड पर शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार को बदनाम करने वाले पंथ के हिमायती अब सुल्तानपुर लोधी गोलीकांड पर चुप क्यों हैं।

    By Suresh KamraEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 08:11 PM (IST)
    Hero Image
    Sultanpur Lodhi Shooting पर अब चुप्पी क्यों, File Photo

    संवाद सूत्र, अमलोह। श्री गुरु नानक देव जी के पवित्र तीर्थ स्थल सुल्तानपुर लोधी (Sultanpur Lodhi) के गुरु घर में पुलिस प्रशासन ने आम आदमी पार्टी की शह पर गोलियां चलाईं हैं, जिसकी निंदा विदेशों में बैठा हर सिख कर रहा है, लेकिन बहबलपुर कांड और बरगाड़ी कांड पर शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार को बदनाम करने वाले पंथ के हिमायती अब सुल्तानपुर लोधी गोलीकांड पर चुप क्यों हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस ने गुरुद्वारा में चलाई थी गोली

    यह बात शिरोमणि अकाली दल के महासचि गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना ने यहां एक समारोह में भाग लेने के अवसर पर कही है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा साहिब के अंदर पंजाब पुलिस द्वारा चलाई गई है. जिसका प्रचार सोशल मीडिया पर हो रहा है, लेकिन अभी तक कोई पंथ का हिमायती इस निंदनीय घटना को लेकर बोल नहीं रहा है, जिससे यह साबित होता है कि उनका आम आदमी पार्टी सरकार के साथ तालमेल है। 

    सजा दिलाने के लिए जागरूकता आंदोलन खड़ा करने की अपील

    उन्होंने इस घटना और पत्रकारों की पिटाई की भी कड़ी निंदा की और लोगों से दोषियों को सजा दिलाने के लिए जागरूकता आंदोलन खड़ा करने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कर्मजीत सिंह भगराना, सैनिक विंग के नेता कैप्टन जसवंत सिंह बाजवा, शिरोमणि कमेटी सदस्य भाई रविंदर सिंह खालसा, परमिंदर सिंह नीटा संधू, युवा नेता कंवलजीत सिंह गिल, जत्थे. हरबंस सिंह बडाली, कुलदीप सिंह मछराई, उपस्थित थे।