वालीबाल में डिवाइन लाइट स्कूल द्वितीय
नार्थ जोन इंटरनेशनल वालीबाल चैंपियनशिप 2022 में डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल की अंडर 17 टीम ने दूसरा स्थान पाया।

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : नार्थ जोन इंटरनेशनल वालीबाल चैंपियनशिप 2022 में डिवाइन लाइट इंटरनेशनल स्कूल की अंडर 17 टीम ने दूसरा स्थान पाया। यह मुकाबले 20 अगस्त को आकलैंड हाउस स्कूल लड़के शिमला में हुए थे। स्कूल प्रिसिपल डाक्टर बबीता चोपड़ा ने बताया कि मुकाबलों में उनके स्कूल की टीम में से दो बेस्ट प्लेयर नंदिश शर्मा व हरमन सोढी भी चुने गए जो नार्थ जोन की टीम में शामिल होंगे तथा उन्हें गोल्ड मेडल मिला है। उन्होंने टीम को दूसरा स्थान हासिल करने पर बधाई दी तथा चुने गए दो बेस्ट खिलाड़ियों को भविष्य में होने वाले मुकाबलों के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रिया सिघी, कोच अमृतपाल सिंह भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।