Punjab News: लोहा नगरी की फैक्ट्रियों में दो मजदूरों की मौत, पहले ही दिन काम पर गया था मजदूर; हो गया हादसा
फतेहगढ़ साहिब में लोहा नगरी की दो औद्योगिक इकाइयों में दुर्घटनाएँ हुईं जिनमें दो मजदूरों की जान चली गई। एक दुखद घटना आरपी कास्टिंग में हुई जहाँ रामू नामक एक मजदूर की सिर में भारी वस्तु लगने से मौत हो गई। दूसरी घटना सरस्वती मिल में हुई जहाँ कमलेश नामक एक अन्य मजदूर की हादसे में मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब/मंडी गोबिंदगढ़। लोहा नगरी की दो औद्योगिक इकाइयों में हुई दुर्घटनाओं में दो मजदूरों की मौत हो गई। एक घटना आरपी कास्टिंग में हुई जबकि दूसरी वारदात सरस्वती मिल में हुई। उत्तर प्रदेश का मूल निवासी मजदूर पहले दिन ही आरपी कास्टिंग में काम पर गया था। हादसे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
मंडी गोबिंदगढ़ की औद्योगिक इकाइयों में आये दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। जिसमें मजदूर गंभीर रूप से घायल होते हैं या फिर उनकी जान की चली जाती है। इसके बावजूद औद्योगिक इकाईयों में मजूदरों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन उदासीन है। जानकारी के अनुसार पीर गज्जू शाह रोड पर स्थित आरपी कास्टिंग में काम कर रहे 40 वर्षिय मजदूर रामू के सिर पर कोई भारी चीज उछल कर टकराने से उसकी मौत हो गई।
जबकि सारस्वती मिल में काम कर रहे मंडी गोबिंदगढ़ निवासी मजदूर कमलेश की भी फैक्ट्री में हुए हादसे में मौत हो गई। मृतक रामू के भाई अमरजीत ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर के गांव गंगचोली के रहने वाले हैं। यहां मंडी गोबिंदगढ़ में मजदूर करते हैं। अमरजीत ने बताया कि उसका भाई राजू बुधवार को पहले दिन ही आरपी कास्टिंग में काम करने गया था।
उसने बताया कि उसे फैक्ट्री से फोन आया और बताया गया कि काम करते समय कोई भारी चीज लगने से राजू घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिये खन्ना ले जा रहे हैं। कुछ देर बाद दोबारा फोन पर बताया गया कि राजू की मौत हो गई है और उसके शव को मंडी गोबिंदगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया जा रहा है। अमरजीत ने बताया कि जब वह सरकारी अस्प्ताल में पहुंचे तो उसके भाई का शव वहां पड़ा था और उसके पास कोई नहीं था।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पत्नी सीमा के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर सारस्वती मिल में हुई दूसरी घटना में मंडी गोबिंदगढ़ निवासी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये मंडी गोबिंदगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया।
जहां उसकी मौत हो गई। थाना मंडी गोबिंदगढ़ के एसएचओ मनप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।