भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास व श्रद्धा से मनाया जायेगा
शहर की वरिष्ठ धार्मिक संस्था श्री हरि कथा समिति द्वारा स्थानीय लंगर भवन में अध्यक्ष डा. मनमोहन कौशल की अध्यक्षता में शहर की सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं के कार्यकारणी सदस्यों के साथ मीटिग की गई।

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : शहर की वरिष्ठ धार्मिक संस्था श्री हरि कथा समिति द्वारा स्थानीय लंगर भवन में अध्यक्ष डा. मनमोहन कौशल की अध्यक्षता में शहर की सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं के कार्यकारणी सदस्यों के साथ मीटिग की गई। इस दौरान शोभायात्रा चेयरमैन यज्ञ दत्त ने श्री राम जन्मोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली प्रभातफेरियां, शोभा यात्रा व राम जन्मोत्सव को मनाने के संबंध में आपस में विचार किया गया। समिति के सचिव सुरेश गुप्ता ने बताया कि श्री रामनवमी का पर्व 10 अप्रैल को श्री राम मंदिर में बडे हर्षोल्लास व श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में शोभायात्रा 9 अप्रैल को श्री राम मंदिर से निकाली जाएगी। इसी संदर्भ मे 31 मार्च से 8 अप्रैल तक शहर के विभिन्न मंदिरों से प्रभात फेरियां निकाली जाएगी और एक दिन पहले उसी मंदिर में सायं को संकीर्तन होगा। इस मौके पर समिति के वशिष्ठ चेयरमैन राज गोयल ने आए हुए सभी धार्मिक व समाजिक संस्थाओं के सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कैशियर सज्जन गोयल, सचिव संदीप गोयल, प्रेस सचिव संजय गर्ग, सह कैशियर उमेश अग्रवाल, सह प्रेस सचिव शिवम बंसल, विनोद गोयल, मोती राम सेतिया, नरिदर भाटिया, आर पी शारदा, ऋषि राज गोयल, अश्वनी भांबरी, मोहन डाटा,भरथरी बंसल, सुनील मित्तल, रूप किशोर गुप्ता, बालमुकनद अग्रवाल, दीपक भारती, ललित गर्ग, मंकुश जिंदल, जतींदर शुक्ला, भवानी शंकर, दर्शन लाल भाटिया, सतीश उप्पल, वेद क्रेसिया, राकेश गोयल, राजेश बस्सी, अनित मित्तल, गुरबचन धीमान, परमजीत शर्मा, पवन कुमार, अरुण मरकण, शर्मा, राम कृष्ण गुप्ता, बृजबिहारी गुप्ता, मोहित मारवहा, अंकुश कांसल, हरीश कौशल, फतेह चंद गुप्ता, जीएस राय, राकेश गुप्ता, सुभाष भारती, पुनीत महावर, जगदीश शाही, राजिदर कप्लिश, अशोक मल्होत्रा, सीपी सिंह, जगमोहन शर्मा, चंदशेखर, पवन जलुरिया, मुरारी लाल जिंदल, सुभाष चंद सिगल, सतीश शर्मा, सीमा धीर, अनुराधा गोयल, मोनिका गर्ग,उषा क्वात्रा, निर्मल गुप्ता, तोशी धीमान, रेणू गुप्ता, सुलक्षणा देवी, नीलमरानी, सन्तोष, वीना अरोड़ा, उषा शर्मा, सुनीता शर्मा, स्वीटी सहगल, आशा देवी, एच एस पुनिया इत्यादि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।