Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वीर हनुमाना, अति बलवाना..भजन पर झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 06:22 PM (IST)

    सिद्ध पीठ श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान मंदिर में पावन श्री सुंदरकांड पाठ चल रहा है जिसमें भगत श्रद्धा से श्री सुंदरकांड पाठ का सिमरन करते हैं।

    Hero Image
    'वीर हनुमाना, अति बलवाना..भजन पर झूमे श्रद्धालु

    संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : सिद्ध पीठ श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान मंदिर में पावन श्री सुंदरकांड पाठ चल रहा है, जिसमें भगत श्रद्धा से श्री सुंदरकांड पाठ का सिमरन करते हैं। इस बार मुख्य यजमान संजीव कुमार परिवार शामिल हुए और पंडित गणेश ने पूजा करवाकर श्री सुंदरकांड पाठ को आरंभ करवाया। गुणगान श्री सुंदरकाठ सेवा मंडल ने बहुत प्रेमपूर्वक किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भजन गायक नरिदर भाटिया और अवतार बेदी ने 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में', देख लो मेरे मन के नगीनें में', 'वीर हनुमाना अति बलवाना', 'राम नाम रसियो रे प्रभु मन बसियो रे..आदि भजन सुनाकर वातावरण भक्तिमय हो गया। अंत में पवन सुंदरकांड को विश्राम देकर आरती कर भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इसमें सुशील कौशिक, शिव शर्मा, राम किशन तिवारी, सचिन सिगला, राजिदर कपलिश, सुरिदर मित्तल, भगत नरेश घई, अमित ठाकुर, राकेश गुप्ता, अमित जयचंद लकी शर्मा, मनीष गर्ग, राज कुमार शर्मा, रोहित गर्ग, रमेश घई, नरिदर भाटिया, पंडित अरुण शर्मा, संजय गर्ग, अवतार बेदी, कांत गौतम, जगपाल तलवाड़, सुखपाल शुका, अजय मदान मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner