Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 24 लाख की सड़क, नहीं दौड़ पाई 24 महीने तक; विधायक ने किया था उद्घाटन

    पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदारी सिस्टम से 24 लाख रुपए में बनवाई 560 मीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन 8 जुलाई 2021 को उस समय के विधायक के हाथों से करवाया था। उस वक्त सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर लोगों ने सवाल भी उठाया था।

    By Suresh KamraEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 02 Mar 2023 08:31 AM (IST)
    Hero Image
    24 लाख की सड़क, नहीं दौड़ पाई 24 महीने तक

    अरुण पाठक, बस्सी पठाना। बस्सी शहर में दाखिल होने वाले मुख्य मार्गों में से एक संत नामदेव मार्ग जो 24 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था, लेकिन उसकी सांस 24 महीने से पहले ही फूल गई। शहर के बिलकुल मध्य रहने वाले लोगों सहित गांव से शहर में खरीदारी करने एवं पासपोर्ट आफिस जाने एवं गोविंदगढ़ की तरफ गावों तक जाने वाले छोटे वाहनों के लिए बहुत ही नजदीकी रास्ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदारी सिस्टम से 24 लाख रुपए में बनवाई 560 मीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन 8 जुलाई 2021 को उस समय के विधायक के हाथों से करवाया था। उस वक्त सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर सवाल उठाते हुए लोगों ने विरोध किया तो ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से सड़क पर डाला गया पूरा मैटेरियल उठवा दिया था। शहर में दाखिले के लिए तीन मुख्य मार्ग खमानौं चौंक से मोहल्ला बहलोलपुरी, सरहिंद मोरिंडा मुख्य मार्ग से श्री गुरु तेग बहादुर मार्ग ( जेल रोड) तथा संत नामदेव रोड कुछ ही अंतराल के समय बनाए गए थे।

    इस मार्ग के दुकानदारों में अशोक टुलानी, राणा, महेश कुमार ने बताया कि गहरे गड्ढों के कारण अनेक बार दो पहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिरने से जख्मी हो चुके हैं। वहीं इस मार्ग के दुकानदारों का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी वार्ड आठ के पार्षद राजपुरी ने कहा कि दुख की बात है कि 24 लाख रुपए में बनी यह सड़क 24 महीने भी नहीं चल पाई। इस कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वित्तीय नुकसान अलग से हुआ है। वह पिछली सरकार के समय हुए विकास कार्यों में सामने आ रही दिक्कतों के बारे में विधायक रुपिंदर सिंह हैप्पी से बात करेंगे।

    पब्लिक मनी बरबाद करने वालों पर सख्त कारवाई - राजीव

    भारतीय जनता पार्टी एससी विंग के जिलाध्यक्ष राजीव बाल्मीकि ने सरकार से मांग की है कि विकास के नाम पर हुई गड़बड़ियों यानी पब्लिक मनी की बर्बादी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

    जल्द करवाएंगे पैच वर्क : एसडीओ

    इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ गगन ने कहा कि इस मार्ग को बने हुए एक साल से ऊपर का समय हो चुका है। जहां से खस्ता हालत हुई वहां पर पैच वर्क जल्द करवाया जाएगा।