पंजाब में बेटे ने की पिता की हत्या, बर्थडे पार्टी के लिए पैसे न देने पर पेट में घोंपी कैंची
फतेहगढ़ साहिब के गांव पत्तों में बेटे ने बर्थडे पार्टी के लिए पैसे न देने पर पिता के पेट में कैंची घोंपकर हत्या कर दी। मृतक परमजीत सिंह से वरिंदरप्रीत ने जन्मदिन मनाने के लिए पांच हजार रुपये मांगे थे लेकिन पिता ने एक हजार रुपये देने को कहा। बहस के दौरान वरिंदरप्रीत ने गुस्से में आकर कैंची से हमला कर दिया।

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। गांव पत्तों में बुधवार रात बर्थडे पार्टी के लिए पैसे ने देने पर बेटे ने पिता के पेट में कैंची घोंपकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव पत्तो निवासी परमजीत सिंह के रूप में हुई है।
डीएसपी राज कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी रणजीत कौर के अनुसार उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हर्षप्रीत सिंह करीब चार साल से विदेश में रह रहा है और 24 वर्षीय छोटा बेटा वरिंदरप्रीत सिंह पशुपालक है। बुधवार को वरिंदरप्रीत की जन्मतिथि थी।
उसने पिता परमजीत से बर्थडे पार्टी मनाने के लिए पांच हजार रुपये मांगे, लेकिन उन्होंने एक हजार रुपये देने की बात कही। इस पर वरिंदरप्रीत सिंह जिद करने लगा। पिता से बहस के दौरान वरिंदरप्रीत ने गुस्से में आकर कैंची पहले पिता के सीने में मारी और फिर पेंट में घोंप दी।
शोर सुनकर पहुंचे कमलजीत ने वरिंदर सिंह को वहां से हटाया तो वरिंदरप्रीत ने उससे भी मारपीट शुरू कर दी और फरार हो गया। इसके बाद परमजीत को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।