सरहिंद भाखड़ा नहर से मिले राकेट लांचर के 50 खोल, गोताखोरों ने तीन घंटे तक चलाया सर्च अभियान
फतेहगढ़ में सरहिंद नहर से गोताखोरों को भारी मात्रा से राकेट लांचर के खोल बरामद हुए हैं। तीन घंटे के सर्च अभियान में करीब 50 के करीब राकेट लांचर के खोल मिले हैं। सर्च अभियान शाम को पूरी तरह से गुप्त रखा गया।

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिबजिला फतेहगढ़ के अधीन जीटी रोड पर स्थित सरहिंद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के पास भाखड़ा नहर में से देर शाम को भारी मात्रा में राकेट लांचर के खोल मिले हैं। नहर में तलाशी अभियान के लिए गोताखोरों की टीम लगाई गई थी जिसने दोपहर करीब तीन बजे से लेकर शाम अंधेरा होने तक सर्च अभियान चलाकर नहर में खाली खोल निकाले हैं।
तीन घंटे के सर्च अभियान में करीब 50 के करीब राकेट लांचर के खोल मिले हैं। पुलिस ने इस सर्च अभियान को पूरी तरह से गुप्त रखा है और सर्च के समय नहर किनारे सादी वर्दी में कर्मी तैनात रहे ताकि किसी को इस मामले की खबर न मिले। नहर में से निकाले राकेट लांचर के खाली खोलों के लिए लगाई गई गोताखोरों की टीम के मुखिया शंकर भारद्वाज ने बताया कि वह पुलिस अधिकारियों के कहने पर नहर में सर्च अभियान चला रहे हैं।
अब तक राकेट लांचर जैसी सामगरी के खाली खोल मिले हैं। सर्च आपरेशन अगले दो-तीन तक चल सकता है। उधर, सूत्र बताते है कि कुछ समय पहले नहर में सेना का एक ट्रक गिर गया था, जिसमें यह सारी सामग्री थी। सेना ने अपना ट्रक निकलवा लिया था, लेकिन सामग्री अभी भी नहर में है। अब उसे गोताखोरों के जरिए बाहर निकलवाया जा रहा है। फिलहाल 50 के करीब खोल बाहर निकाले गए हैं।
हालांकि इस बारे में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस बाबत डीएसपी (डी) जंगजीत सिंह ने बताया कि इस तरह की सामग्री नहर से निकाली जा रही है, उसे एक व्यक्ति ने पठानकोट से कबाड़ में खरीदकर नहर में फेंक दिया था। अब उक्त सामग्री की रिकवरी के लिए उसे नहर से निकाला जा रहा है। सामग्री क्या है के बारे में में उन्होंने बताने से मना कर दिया। इसी तरह ही जिले के एसपी (डी) दिगविजय कपिला ने कहा कि उनके पास भी सूचना आई है और उन्होंने संबधित इलाके के थाना मुखी को वहां पर भेजा है। चेक करने के बाद ही वह कुछ कह सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।