राइजिग स्टार अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते चार गोल्ड व एक सिल्वर पदक
राइजिग स्टार अकादमी के खिलाड़ियों ने एयर राइफल कंपीटिशन में चार गोल्ड व एयर पिस्टल में एक सिल्वर पदक जीता।

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : राइजिग स्टार अकादमी के खिलाड़ियों ने एयर राइफल कंपीटिशन में चार गोल्ड व एयर पिस्टल में एक सिल्वर पदक जीता। कोच सोनिया शर्मा ने बताया कि निशानेबाजों ने पटियाला में जिला राइफल शूटिग संघ फतेहगढ़ साहिब द्वारा आयोजित एयर राइफल और एयर पिस्टल शूटिग में पदक प्राप्त किए। जिसमें योआना मोदी गोल्ड मेडल सब-यूथ एयर पिस्टल, अन्या जैन स्वर्ण पदक युवा एयर राइफल, उत्सव गोयल स्वर्ण पदक उप-युवा एयर राइफल, पाहुल कपूर सिल्वर मेडल हासिल किया है। यूथ एयर राइफल राइजिग स्टार शूटिग अकादमी के निदेशक प्रिस शर्मा ने छात्रों को बधाई दी और आगामी राज्य प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।