पंजाब CM भगवंत मान ने महाराष्ट्र भेंजी 500 महिला सरपंच-पंच, राष्ट्रीय पंचायती सम्मेलन में लेंगी भाग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 500 महिला सरपंचों और पंचों के पहले दल को महाराष्ट्र के लिए रवाना किया। यह दल नांदेड़ में तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन करेगा और राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेगा। यह पहल गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित है।

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 500 महिला सरपंचों व पंचों के पहले प्रतिनिधिमंडल को महाराष्ट्र ले जा रही ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह महिला सरपंच व पंच नांदेड़ में तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन करेंगी और महिला पंचायतों के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस की स्मृति में यह पहल की जा रही है।
यहां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सरपंचों और पंचों के प्रतिनिधिमंडल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों की प्रतिनिधि शामिल हैं।
इस दौरे का उद्देश्य पंजाब की महिला सरपंचों व पंचों को अन्य राज्यों से आए पंचायती प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के माध्यम से नए अनुभव साझा करना है ताकि गांवों का कायाकल्प करने के लिए नवीन उपाय लागू किए जा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र का आधार हैं और गांवों में स्कूलों, डिस्पेंसरियों, पशु चिकित्सालयों व अन्य जनकल्याणकारी कार्यों का प्रबंधन सीधे पंचायतों की निगरानी में होता है।
ऐसी ट्रेनिंग सरपंचों व पंचों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि गांवों के विकास कार्यों के लिए पंचायतों का सभी विभागों से तालमेल होता है। उन्होंने आशा जताई कि इस दौरे से महिला पंचायती प्रतिनिधियों का आत्मविश्वास और बढ़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।