Move to Jagran APP

पंजाब बचाओ यात्रा: रूठों को मनाने, पुरानों को रिझाने... आज फतेहगढ़ साहिब आ रहे हैं सुखबीर बादल

Punjab Bachao Yatra लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब बचाओ यात्रा शुरू की गई है। इस कड़ी में वह आज लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब में अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के साथ दाखिल होंगे। जहां वे आठ तारीख तक बने रहेंगे। इंडस्ट्री इस सीट पर अहम रोल अदा करती है। इसलिए सुखबीर उद्योगपतियों को लुभाने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।

By Suresh Kamra Edited By: Prince Sharma Published: Fri, 05 Apr 2024 08:43 AM (IST)Updated: Fri, 05 Apr 2024 08:43 AM (IST)
पंजाब बचाओ यात्रा: रूठों को मनाने, पुरानों को रिझाने... आज फतेहगढ़ साहिब आ रहे हैं सुखबीर बादल

नवनीत छिब्बर, फतेहगढ़ साहिब। Punjab Bachao Yatra: पंजाब बचाओ यात्रा के साथ सुखबीर बादल शुक्रवार को फतेहगढ़ साहिब में होंगे। शुक्रवार से बादल लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब में अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के साथ दाखिल होंगे। जहां वे आठ तारीख तक बने रहेंगे।

loksabha election banner

इस दौरान वे लोकसभा सीट फतेहगढ़ साहिब के सभी विधान सभा हलकों को कवर करेंगे। इस दौरान सुखबीर का फोकस रूठों को मनाने और पुराने अकाली परिवारों को रिझाने पर रहेगा। इंडस्ट्री इस सीट पर अहम रोल अदा करती है। लिहाजा नाराज चल रहे उद्योपतियों को लुभाने की हर संभव कोशिश सुखबीर इस दौरान करेंगे।

कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

शुक्रवार सुबह 10 बजे सुखबीर बादल गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत होगी। बता दें कि अकाली दल ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

लिहाजा चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा रखने वाले अपने समर्थकों के जरिये अपनी दावेदारी मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। सरहिंद में 13 से ज्यादा जगहों पर पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान सुखबीर को सम्मानित किया जाएगा।

सुखबरी पुराने अकाली परिवारों से करेंगे संपर्क

इसमें बार एसोसिएशन व इसाई भाईचारा भी सुखबीर को सम्मानित करेगा। बार एसोसिएशन की राजनीति में अकाली दल का खासा दखल रहा है। वहीं कुछ जगहें ऐसी चुनी गई हैं जहां से उन पुराने अकाली परिवारों को रिझाया जा सके, जिनका अब पार्टी से मोह भंग होने लगा था।

ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ शहर में भी ऐसे स्पॉट ढूंढे गए हैं, जहां से सुखबीर पुराने अकाली परिवारों से संपर्क बना सकें। सरहिंद के साथ अमलोह और मंडी गोबिंदगढ़ में भी यही तरीका अपनाया गया है।

उधर, मंडी गोबिंदगढ़ में अकाली दल ने उद्योगपतियों को खुला निमंत्रण दिया है। गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब से शुरू होने के बाद पंजाब बचाओ यात्रा मंडी गोबिंदगढ़ के लाल बत्ती चौक पर विराम लेगी। जहां सुखबीर बादल उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम जनता से मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे।

मंडी गोबिंदगढ़ के उद्योगपति अकाली दल से नाराज चल रहे हैं। अकाली सरकार के समय उद्योगपतियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में लंबा आंदोलन भी चलाया था। उद्योग जगत की नाराजगी का खामियाजा अकाली दल को अमलोह विधान सभा सीट गंवा कर चुकाना पड़ा है। लिहाजा सुखबीर बादल यात्रा के बहाने चुनाव से पहले उद्योग जगत की नाराजगी को कम करने का भरसक प्रयास करेंगे।

भुट्टा को मनाया, अब पंजौली को भी मनाएंगे

सुखबीर से नाराज पूर्व जिला परिषद चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा की हाल ही में घर वापसी हुई है। भुट्टा ने सुखबीर बादल के खिलाफ प्रेस कान्फ्रेंस कर अकाली दल से इस्तीफा दे दिया था। लंबे समय तक नाराज रहे भुट्टा को चुनाव से पहले मनाने में सुखबीर बादल कामयाब रहे।

भुट्टा को पार्टी की पंजाब इकाई का वाइस प्रधान बना दिया गया है। वहीं, करनैल सिंह पंजौली भी सुखबीर से नाराजगी के कारण पार्टी से बाहर हैं।

पंजौली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर हैं और सचिव भी रह चुके हैं। हालांकि पंजौली का कहना है कि सुखबीर बादल ने अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। लोकसभा चुनावों को लेकर उनका कहना है कि सभी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद ही वो फैसला करेंगे कि किसका समर्थन करना है।

पंजाब बचाओ यात्रा का रूट

पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के स्वागत के लिए पहले माता गुजरी कालेज फतेहगढ़ साहिब के सामने, फिर बार एसोसिएशन फतेहगढ़ साहिब के अध्यक्ष एडवोकेट अमरदीप सिंह धरनी और फिर बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह सीनियर सेकेंडरी के सामने अमरेंद्र सिंह लिबड़ा द्वारा, शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता हरविंदर सिंह बब्बल के आवास के सामने एचडीएफसी बैंक के नजदीक, सुरेश भारद्वाज द्वारा सम्मान, सपरा ट्रेडर सरहिंद के सामने अकाली समर्थक परिवारों द्वारा, अमृतपाल सिंह राजू द्वारा एससीबीआइ बैंक सरहिंद के सामने, टेंपो यूनियन बाड़ा सरहिंद, जीटी रोड सरहिंद, तारखान माजरा, उसके बाद गांव सोंडा और गांव जल्ला में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष सम्मान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इसके बाद हलका फतेहगढ़ साहिब की पंजाब बचाओ यात्रा गांव भमारसी में विधान सभा हलका फतेहगढ़ साहिब की यात्रा संपन्न होगी। यहां से यात्रा अमलोह हलके में प्रवेशा करेगी, जिसका समापन मंडी गोबिंदगढ़ में लाल बत्ती चौक पर सुखबीर बादल के संबोधन के साथ होगा।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: SAD चीफ सुखबीर बादल ने शुरू की पंजाब बचाओ यात्रा, तरनतारन से भरी हुंकार; आप के खिलाफ खोला मोर्चा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.