Punjab News: निहंग की कृपाण से घायल हुए युवक का डोप टेस्ट भी पॉजिटिव, नशा बेचने का आरोप
फतेहगढ़ साहिब में मंडी गोबिंदगढ़ में निहंग द्वारा कृपाण से युवक का हाथ काटने के मामले में घायल जतिन वालिया का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है। एसपी डी राकेश यादव ने इसकी पुष्टि की है। जतिन पर नशे का केस दर्ज है और वह नगर कौंसिल का अस्थाई कर्मचारी है। वहीं निहंग करमवीर सिंह लवली के परिजनों ने एसएसपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया।

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। मंडी गोबिंदगढ़ में निहंग द्वारा कृपाण से युवक के हाथ काटने के मामले में घायल हुए जतिन वालिया वासी मास्टर कालोनी का डोप टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। इसकी पुष्टि एसपी डी राकेश यादव ने की है। एसपी ने बताया कि जतिन पर थाना मंडी गोबिंदगढ़ में नशे के आरोप में एक केस दर्ज है। बता दें कि जतिन नगर कौसिल का अस्थाई कर्मचारी है।
उधर, बुधवार को हमले के आरोपित निहंग करमवीर सिंह लवली के स्वजनों ने एसएसपी दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने घायल पर ही नशा बेचने और मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए। इस पर एसपीडी ने उनकी बात सुनी और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया। बता दें कि आरोपित निहंग को पुलिस ने सोमवार को वारदात के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था और मंगलवार को एसपी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर निहंग का डोप टेस्ट पॉजिटिव आने की बात कही थी।
निहंग लवली की पत्नी अमृतपाल कौर का कहना है कि का दावा है कि जतिन ने विवाद शुरू किया और लवली निहंग ने कृपाण से अपना बचाव किया जिसमें जतिन घायल हो गया। उन्होंने कहा कि निहंग ने खुद थाने जाकर आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने एक वीडियो भी सार्वजनिक किया, जिसमें घायल जतिन को रस्सी से बांधा गया है और दावा किया जा रहा है कि उसे नशा बेचने के आरोप में पकड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।