Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभातपुरी चेरिटेबल अस्पताल में हुई डा. अशोक की नियुक्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 06:36 PM (IST)

    महंत प्रभातपुरी महाराज सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने प्रभातपुरी चेरिटेबल अस्पताल में चल रही सेहत सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए एक और डाक्टर अशोक शर्मा को नियुक्त किया है।

    Hero Image
    प्रभातपुरी चेरिटेबल अस्पताल में हुई डा. अशोक की नियुक्ति

    संवाद सूत्र, मंडी गोबिदगढ़ : महंत प्रभातपुरी महाराज सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने प्रभातपुरी चेरिटेबल अस्पताल में चल रही सेहत सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए एक और डाक्टर अशोक शर्मा को नियुक्त किया है। अस्पताल की देखभाल कर रही मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान भारत भूषण टोनी जिदल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से लोगों को कम खर्च पर अच्छी सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से पिछले दो साल से बंद इस अस्पताल को दोबारा पटरी पर लाने के लिए लोहानगरी के दानी सज्जनों की मदद से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में शहर व आसपास के जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए अस्पताल में नए तैनात किए डाक्टर जिनमें महिला रोगों की माहिर गायनी डाक्टर सतविदर लुटावा व दांतों की माहिर डाक्टर शिफाली जहां पहले से ही अपनी सेवाएं दे रहें हैं। वहीं, अब इस अस्पताल में जनरल बीमारियों के माहिर एमबीबीएस डा. अशोक शर्मा ने भी अपनी सेवाएं गत दिनों से देनी शुरू कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें