'मां का दूध' नवजात के लिए अच्छा आहार : डा. अलका
गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सबसे अधिक पौष्टिक आहार है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सबसे अधिक पौष्टिक आहार है। माताओं में स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर के बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर साल एक से सात अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाने की कड़ी में नोडल अधिकारी डेंटल डा. जसमीत कौर ने कहा कि सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब डा. विजय कुमार के निर्देशन एवं सीनियर मेडिकल आफिसर भूपिदर सिंह के नेतृत्व में पीएचसी नंदपुर कलौड़ में मां के दूध के महत्व पर सप्ताह का शुभारंभ किया है, जिसमें महिला चिकित्सा अधिकारी डा. अलका मैसी और डा. जसमीत कौर ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए स्तन का दूध सबसे अधिक पौष्टिक आहार है क्योंकि इसमें एंटीबाडी होते हैं जो बचपन की कई सामान्य बीमारियों को रोकने में मदद करते हैं। डा. अलका ने कहा हमें गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।