Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: मनी ट्रांसफर एजेंट से लूटपाट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, तेजधार हथियारों से भी किया था हमला

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 05:11 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में खमाणो पुलिस ने मनी ट्रांसफर एजेंट से लूट के मामले को सुलझाते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी राकेश यादव के अनुसार मोहम्मद जियारूप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 26 जून को रात 10 बजे तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उसे घायल कर 5 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिए।

    Hero Image
    गिरफ्तार आरोपियों के साथ खामोणी पुलिस ।

    दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। खमाणो पुलिस ने मनी ट्रांसफर एजेंट का काम करने एक युवक से लूटी गई नकदी के मामले को सुलझाने का दावा करते हुए इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसपी (जांच) फतेहगढ़ साहिब राकेश यादव ने बताया कि खमाणों में मनी ट्रांसफर की दुकान चलाने वाले मोहम्मद जियारूप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 जून को रात करीब 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही वह मंसूरपुर रोड के नजदीक तीन मोटरसाइकिल सवारों, जिनके मुंह बंधे हुए थे, ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, उसे नीचे गिरा दिया तथा तेजधार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसका करीब 5 लाख रुपये से भरा बैग और दो मोबाइल फोन छीन लिए और फरार हो गए।

    जियारूप ने पुलिस को बताया कि उसके साथ हुई हाथापाई के दौरान उनमें से एक के चेहरे पर बंधा कपड़ा उतर गया, जिसकी पहचान गांव भांबरी निवासी करणवीर सिंह के रूप में हुई, जो पहले भी उसकी दुकान पर आता था।

    एसपी यादव ने बताया कि इस संबंध में खमाणों थाने में मामला दर्ज करने के बाद डीएसपी रमिंदर सिंह काहलों और एसएचओ खमाणों सपिन्दर सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच शुरू कर दी गई। खमाणों पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही इस घटना को अंजाम देने वाले गांव भांबरी निवासी करणवीर सिंह (20) और वीरदविंदर सिंह (19) और गांव मानपुर निवासी भवनजोत सिंह को काबू कर लिया।

    जिनके कब्जे से चार लाख रुपये, दो मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल किए गए तेजधार हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस अवसर पर एसपी डीएसपी राकेश यादव के साथ. खमाणों रमिंदर सिंह काहलों और खमाणों के थाना प्रमुख सिंदर सिंह भी मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner