लायंस क्लब ग्रेटर ने यातायात नियमों के पालन के दिए टिप्स
लायंस क्लब ग्रेटर ने क्लब के प्रधान हेमंत गोयल की देखरेख में एसडी पब्लिक स्कूल न्यू शास्त्री नगर में यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार करवाया।

जागरण संवाददाता, मंडी गोबिदगढ़ : लायंस क्लब ग्रेटर ने क्लब के प्रधान हेमंत गोयल की देखरेख में एसडी पब्लिक स्कूल न्यू शास्त्री नगर में यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार करवाया। इसमें मंडी गोबिदगढ़ की ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से बच्चों को यातायात नियमों का पालन करने के टिप्स दिए।
प्रोजेक्ट के चेयरमैन कशिश वर्मा ने बताया कि पुलिस के सहायक थानेदार हंसराज व कांस्टेबल नवजोत सिंह ने विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। पुलिस कर्मचारियों ने विद्यार्थियों कौ सौगंध दिलाई कि वे नियम पालन के बगैर वाहन नहीं चलाएंगे। स्कूल की प्रिसिपल हरजीत कौर ने क्लब के इस कार्य की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को कहा कि वे पुलिस द्वारा दिए टिप्स का खास तौर पर ध्यान रखें। इस मौके पर एडमिन लायन योगेश गुप्ता, सचिव लायन गुरचरन मटियार, लायन अनिल बत्ता, लायन संजय तिवाड, लायन दिनेश सिघी व साथी उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।