Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैडमिटन में खरोड़ा मिडिल स्कूल प्रथम

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2022 05:27 PM (IST)

    सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल संगतपुर सोढियां में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई।

    Hero Image
    बैडमिटन में खरोड़ा मिडिल स्कूल प्रथम

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : सरकारी सीनियर स्मार्ट स्कूल संगतपुर सोढियां में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू हुई। इसकी शुरुआत उपजिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह ने की। प्राचार्य सर्बजीत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तरखान माजरा ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया है। इसमें पहले दिन लड़कों के बैडमिटन मुकाबले (14 वर्ष) खरोड़ा मिडिल स्कूल और लड़कियों में खरोड़ा मिडिल स्कूल ने प्रथम स्थान पाया। योग में रंगहेड़ी वंश ने प्रथम तथा संगतपुर सोढी ने द्वितीय स्थान पाया। 14 वर्षीय लड़कियां कबड्डी में सरकारी हाई स्कूल सानीपुर ने प्रथम, सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल बालपुर (17 साल) कबड्डी में पहला व बलपुर स्कूल ने भी 19 साल में पहला स्थान पाया। मौके पर स्वर्ण सिंह भुल्लर, गुरजंट सिंह, मास्टर नरिदर सिंह, सोसायटी अध्यक्ष कर्मवंत सिंह, मनिदर सिंह, जसपाल सिंह, समाज सेवक पूरन सहगल, धर्म सिंह, सचिव गुरमीत सिंह बिट्टू, स्कूलों के शिक्षक और छात्र मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner