बैंक के लॉकर से एक करोड़ के आभूषण चोरी, विधवा महिला की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
फतेहगढ़ साहिब में एक विधवा महिला ने पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर से 1.10 करोड़ रुपये के आभूषण चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने अगस्त 2023 में लॉकर में आभूषण रखे थे। सरहिंद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। एक बैंक लॉकर से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार सरोज छाबड़ा नामक विधवा महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की स्थानीय शाखा में एक लाकर लिया था।
अगस्त 2023 में उसने इस लाकर में लगभग 1.10 करोड़ के कीमती आभूषण रखे थे। हाल ही में जब उसने बैंक जाकर अपना लाकर चेक किया तो पाया कि वहां उसके सोने के आभूषण गायब थे।
ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों ने उन्हें चुरा लिया है। शिकायत के आधार पर सरहिंद थाने की पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।