Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत फरीद स्कूल में हिदू भाषा पेपर रीडिग प्रतियोगिता करवाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Oct 2021 11:37 PM (IST)

    स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सीबीएसई में हब्स आफ लर्निंग की व्यवस्था लागू की गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    संत फरीद स्कूल में हिदू भाषा पेपर रीडिग प्रतियोगिता करवाई

    संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सीबीएसई में हब्स आफ लर्निंग की व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के अधीन संत फरीद पब्लिक स्कूल के छात्रों समेत अन्य स्कूलों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। हिदू भाषा पेपर रीडिग प्रतियोगिता में संत फरीद पब्लिक स्कूल की नौवीं कक्षा की हिमांशी ने पहला, ओम प्रकाश बांसल स्कूल की जय मल्होत्रा ने दूसरा और संत फरीद स्कूल की 11वीं की सुजाता ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंग्रेजी भाषा पेपर रीडिग में संत फरीद स्कूल की नौवीं की छात्रा वमिका जोशी ने पहला, इसी स्कूल की 11वीं की परव कपलिश तथा ओम प्रकाश बांसल स्कूल की नौवीं की छात्रा ने संयुक्त तौर पर दूसरा, अकाल एकेडमी खमाणों की नौवीं कक्षा की सिमरत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। संत फरीद स्कूल के प्रिसिपल वीरेंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होकर स्कूलों में एक दूसरे के शैक्षिक सहयोग की शिक्षण पद्धति के समग्र विकास में योगदान दिया। इसके उपरांत विजयी छात्रों को पुरस्कार बांटे गए व छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारने का मौका मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें