Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दवा दा स्टाक बाहर डिस्प्ले करो, अस्पताल नू साफ सुथरा रखो..'

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 08:38 PM (IST)

    सरकारी सेहत केंद्र (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) में सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने विधायक रुपिदर सिंह हैप्पी के साथ चेकिग।

    Hero Image
    दवा दा स्टाक बाहर डिस्प्ले करो, अस्पताल नू साफ सुथरा रखो..'

    संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : सरकारी सेहत केंद्र (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) में सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने विधायक रुपिदर सिंह हैप्पी के साथ चेकिग। इस दौरान उन्हें कई प्रकार की खामियां मिलीं। सुबह नौ बजे के करीब वह सेहत केंद्र में पहुंचे और आधा घंटा अस्पताल में रहे। इस दौरान उन्होंने दवा का स्टाक चेक करके कहा कि 'दवा दा स्टाक बाहर डिस्प्ले करो'। उन्होंने हाजिरी रजिस्टर चेक करके कर्मियों को समय का पाबंद होने को कहा। लैबोरेटरी, इमारत के ऊपरी मंजिल पर स्थित वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, सार्वजनिक शौचालय, फार्मेसी में पड़ी दवाओं की एक्सपायरी डेट तथा सेहत केंद्र में साफ सफाई का निरीक्षण किया। सफाई प्रबंधन में पाई गई त्रुटियों को दूर करवाने के लिए सीनियर मेडिकल अफसर सुखविदर सिंह देयोल तथा एसडीएम अशोक कुमार को वहां पर सुधार करने की हिदायत जारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेहत केंद्र में डाक्टरों सहित स्टाफ, दवा, पुराने जमाने की एक्सरे मशीन, जेनरेटर की असुविधा के बारे में पूछे जाने पर जोड़ामाजरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों को बढि़या सेहत सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। बहुत जल्द यहां की सभी समस्याओं को दूर करके इलाके के लोगों की सेहत संबंधी सभी दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा। बता दें कि बस्सी पठाना सेहत केंद्र के स्टाफ के अनुसार यहां रोजाना की ओपीडी 200 से अधिक है, जबकि स्टाफ बहुत कम है।

    सीएचसी में कमियों के बारे में विधायक रुपिदर सिंह हैप्पी ने कहा कि यह समस्या विभाग की मिस मैनेजमेंट की वजह से है। जिला सेहत विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान स्थायी तौर पर किया जाएगा। मौके पर उनके साथ आम आदमी पार्टी ईकाई बस्सी पठाना के वरिष्ठ नेता रंजीत सिंह जौहर, प्रीति अरोड़ा, हरप्रीत धीमान, अमृत बाजवा, गुरप्रीत सिंह गोपी, इंदरजीत सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रवि जोगी तथा चंदन वधवा के अल्वा पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।