Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काव्य गायन प्रतियोगिता में हरलीन कौर अव्वल

    जिला भाषा कार्यालय ने माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब में पंजाबी साहित्य निर्माण एवं कविता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    काव्य गायन प्रतियोगिता में हरलीन कौर अव्वल

    जागरण संवाददाता, पटियाला : जिला भाषा कार्यालय ने माता गुजरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहगढ़ साहिब में 'पंजाबी साहित्य निर्माण एवं कविता गायन प्रतियोगिता' का आयोजन किया। इसमें जीसस सेवियर्स स्कूल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारमाजरा कलां, गोबिदगढ़ पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड्स स्कूल सरहिद, गवर्नमेंट सीएसई स्कूल कोटला बाजवारा, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीएसई स्कूल बस्सी पठाना, गवर्नमेंट ग‌र्ल्स सीसे साई स्कूल मंडी गोबिदगढ़, अशोक पब्लिक स्कूल सरहिद, माता गुजरी सीएस स्कूल फतेहगढ़ साहिब के छात्रों ने भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला भाषा अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि काव्य गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हरलीन कौर ग्रीन फील्ड स्कूल, द्वितीय पुरस्कार प्रियंका रानी साईं स्कूल बस्सी पठाना और तीसरा पुरस्कार सिमरनदीप कौर सरकार को मिला। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हर्षप्रीत कौर साईं स्कूल कोटला बाजवारा, द्वितीय पुरस्कार परमिदर कौर सरकारी स्कूल लोहारमाजरा, तृतीय पुरस्कार सिमरनजीत कौर सरकारी कन्या स्कूल ने जीता।

    काव्य रचना प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्शदीप कौर साईं स्कूल बस्सी पठाना, द्वितीय पुरस्कार पवनप्रीत कौर सरकारी स्कूल कोटला बाजवारा और तीसरा पुरस्कार हाई स्कूल फतेहगढ़ साहिब के नीरज माता गुजरी के छात्रों ने जीता। कहानी लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सूरज कुमार सरकारी स्कूल कोटला बाजवारा, द्वितीय पुरस्कार महकप्रीत कौर माता गुजरी सीएस स्कूल फतेहगढ़ साहिब और तीसरा पुरस्कार राजदीप कौर जीसस सेवियर्स स्कूल के छात्रों ने जीता।