Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं दिखाती हे मानवता को नया रास्ता: पनेसर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 12:42 AM (IST)

    मंडी गोबिदगढ़ गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में पूरे विश्व में एकता व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने मानवता के भले के लिए जो शिक्षाएं दी हैं वे आज भी उतना ही महत्व रखती हैं। यह बात सनसिटी कॉलोनी प्रधान आनंद पनेसर ने कही है।

    श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं दिखाती हे मानवता को नया रास्ता: पनेसर

    संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़

    श्री गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन में पूरे विश्व में एकता व भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने मानवता के भले के लिए जो शिक्षाएं दी हैं, वे आज भी उतना ही महत्व रखती हैं। यह बात सनसिटी कॉलोनी प्रधान आनंद पनेसर ने कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व एसजीपीसी सदस्य भाई रविदर सिंह खालसा की तरफ से नगर कीर्तन के दौरान की गई सेवा के लिए उन्हें सिरोपा डाल कर सम्मानित किया गया। बताया कि मंडी गोबिदगढ़ एक ऐसा शहर है, जहां हर धर्म के त्योहार को पूरे सौहार्द व श्रद्धा से सभी लोग मिलजुल कर मनाते हैं। बाबा नानक का 550वां प्रकाश पर्व इसलिए भी महत्व रखता है कि करतारपूर कॉरिडोर का खुलना और लाखों सिख संगत द्वारा अपने बाबा नानक के गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने का सुख शब्दों में ब्यां नहीं किया जा सकता।

    उन्होंने कहा कि आज इसी भाईचारे की जरूरत है। जहां हिदू, मुस्लिम व सिख सभी मिलजुल कर सभी धर्मो का आदर करें और सही मायनों में बाबा नानक का संदेश पूरी दुनिया में दिया जा सके।

    इस अवसर पर बलविदर वालिया, हरजीत मटियार, जिम्मी मल्होत्रा, सुकुन गर्ग, रमेश कुमार, गुरदीप गोपी, मिक्की सिंह, मनी वालिया, पंकज जैन, वेद प्रकाश व रघुनाथ आदि उपस्थित थे।