गीता हमे सुखी जीवन जीने की कला सिखाती है: अशोकानंद जी महाराज
श्री कृष्णा मंदिर में श्री हरि कथा समिति व जेपी गोयल के सहयोग से श्रीमद्भागवद कथा जारी है।

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री कृष्णा मंदिर में श्री हरि कथा समिति व जेपी गोयल के सहयोग से श्रीमद्भागवद कथा जारी है। दूसरे दिन की शुरुआत संस्था के चेयरमैन प्रकाशचंद गर्ग व शरणदास मित्तल ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद ज्योति प्रज्ज्वलित करके श्री मद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया। इस मौके पर शुक्रताल वाले श्री कथा व्यास परम श्रद्धेय स्वामी अशोकानंद सरस्वती जी ने कथा करते हुए कहा कि सनातन धर्म किसी के द्वारा बनाया नहीं हुआ और इस धर्म मे कोई परिवर्तन भी नहीं हो सकता। इसमें किसी भी तरह की कट्टरता का कोई स्थान नहीं है। सभी को अपने धर्म पर विश्वास रखना चाहिए। आप सभी को जो दुख मिल रहे हैं वो सब आपके अधर्म के करण मिल रहे हे आप अधर्म नहीं छोड़ सकते तो आप धर्म का पालन कर लें, अधर्म खुद छूट जाएगा। किसी को दोष मत दो गीता हमें सुखी जीवन जीने की कला सिखाती है।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष सज्जन गोयल, सचिव संदीप गोयल, प्रेस सचिव संजय गर्ग, नरिदर भाटिया, दविंदर पराशर, मोती राम सेतिया, हरिप्रकाश गोयल, विकास वालिया, सुरिंदर सिगला शिंदी, शिवम बंसल, अश्वनी भांबरी, कैलाश शर्मा, राधेश्याम गोयल, खन्ना सेठ, शाम लाल, विमल गुप्ता, पंडित अमर चंद, ओमप्रकाश गुप्ता, सीमा धीर, अनुराधा गोयल आदि भक्तों के साथ महिलाओं ने महाराज जी के प्रवचनों का आनंद उठाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।