Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फतेहगढ़ साहिब में जमीन के सौदे में धोखाधड़ी, एक परिवार के तीन सदस्यों पर केस दर्ज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:32 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में जमीन की रजिस्ट्री न करने के मामले में बस्सी पठाना पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव सारंगपुर के हरदित सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि गांव जोधपुर के कमल कौर मनप्रीत सिंह और बचित्तर सिंह ने जमीन का सौदा कर 50 लाख रुपये बयाना लिया लेकिन रजिस्ट्री से इनकार कर दिया।

    Hero Image
    जमीन के सौदे में धोखाधड़ी, एक परिवार के तीन सदस्यों पर केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब/बस्सी पठाना। जमीन का बयाना देकर रजिस्ट्री न करने के कथित मामले में बस्सी पठाना पुलिस ने एक परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    गांव सारंगपुर (चंडीगढ़) के रहने वाले हरदित सिंह ने एसएसपी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि गांव जोधपुर निवासी कमल कौर, मनप्रीत सिंह और बचित्तर सिंह ने ज़मीन का सौदा किया था।

    इकरारनामा कर कर उक्त व्यक्तियों ने जमीन के बदले 50 लाख रुपये बयाना के तौर पर ले लिए थे, फिर रजिस्ट्री करवाने से इनकार कर दिया।

    जांच के बाद एसएसपी ने उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए आदेशों पर बस्सी पठाना थाने की पुलिस ने कमल कौर, मनप्रीत सिंह और बचित्तर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें