Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Crime: फतेहगढ़ साहिब में विवाहिता की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप; केस दर्ज

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब के बीबीपुर गांव में जसप्रीत कौर नामक एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पति गुरसेवक सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है जबकि गुरसेवक का कहना है कि जसप्रीत की मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    फतेहगढ़ साहिब में विवाहिता की मौत, पति पर केस दर्ज

    दीपक सूद, फतेहगढ़ साहिब। बडाली आला सिंह पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आते गांव बीबीपुर में गुरुवार की रात को एक विवाहिता महिला की मौत हो गई। जिसकी पहचान जसप्रीत कौर के तौर पर हुई है। मृतका के परिजनों का आरोप था कि जसप्रीत कौर की उसके पति गुरसेवक सिंह ने हत्या की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर गुरसेवक सिंह अपनी पत्नी की मौत को हार्ट अटैक होने की बात कह रहे है। मामले को लेकर बडाली आला सिंह पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में मृतका के भाई हरचंद सिंह निवासी भागो माजरा व उसकी बहन राजवीर कौर का कहना था कि जसप्रीत कौर की शादी गुरसेवक सिंह से लगभग 6 वर्ष पहले हुई थी। उन्होंने कहा कि गुरसेवक सिंह नशे का आदी था तथा नशे की पूर्ति के लिए जसप्रीत के गहने बेच दिए तथा मारपीट भी करता था।

    हरचंद सिंह ने बताया कि गत रात लगभग 9 बजे उसकी जसप्रीत कौर से बात हुई थी तथा उसने कहा कि वह ठीक है। जिस के बाद रात को लगभग 11 बजे गुरसेवक का फोन आया कि जसप्रीत को अटैक हुआ है तथा वह उसे अस्पताल ले जा रहे है। कहा कि जब उन्होंने शव गृह में जसप्रीत का शव देखा तो उसके शरीर पर नील के निशान थे।

    उन्होंने गुरसेवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जसप्रीत की हत्या उसके पति ने की है। दूसरी ओर मृतका के पति गुरसेवक सिंह का कहना है कि जसप्रीत कौर को अटैक आने से उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद वह उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से जसप्रीत कौर को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब ले आए जहां उसकी मौत हो गई।

    उन्होंने जसप्रीत के परिवार द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उसके साथ कभी कोई मारपीट नही की और उसने कभी नशा नहीं किया।

    थाना बडाली आला सिंह पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार सिंह राम सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए है। मृतका का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेगी।