Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: रेलवे लाइन पर मिला नवोदय विद्यालय के छात्र का सिर कटा शव, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर उठाए कई सवाल

    फतेहगढ़ साहिब के खमाणों स्थित केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्र का सिर कटा शव मिला है। मृतक छात्र स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए था। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर परिजन सवाल उठा रहे हैं। पुलिस और स्कूल प्रबंधन जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 14 Dec 2024 09:16 PM (IST)
    Hero Image
    Punjab News: बच्चे की मौत पर मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस।

    संवाद सूत्र, खमानों (फतेहगढ़ साहिब)। गांव फरोर स्थित केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय के एक छात्र का सिर कटा शव स्कूल परिसर से गुजरती रेलवे लाइन से मिला है। मृतक छात्र स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए था। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और वहां सुरक्षा व्यवस्था पर परिजन सवाल उठा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल पुलिस और स्कूल प्रबंधन जांच की बात कह रहा है। जांच के लिए स्कूल प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है। वहीं, पुलिस भी मृतक छात्र के परिजनों द्वारा दिए गए बयानों पर उठाए सवालों की जांच कर रही है।

    13 और 14 दिसंबर की रात करीब 01:20 बजे रेलवे ट्रैक पर तैनात गार्ड को स्कूल परिसर के पास रेलवे लाइन पर सिर कटा शव मिला। गार्ड ने इसकी सूचना गांव फरौर के सरपंच को दी। मृतक छात्र स्कूल की यूनिफार्म में था। सरपंच ने मौके पर पहुंचने के बाद स्कूल अध्यापकों और जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी। जीआरपी समराला चौकी प्रभारी रुपिंदरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

    स्कूल प्रिंसिपल हरीश चंद मीणा ने मृतक छात्र की पहचान 10वीं में पढ़ने वाले मंडी गोबिंदगढ़ निवासी अशीष यादव के रूप में की। घटना की सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इस घटना ने बोर्डिंग स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

    शनिवार सुबह चंडीगढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय से अधिकारी मौके पर पहुंचे। उच्च अधिकारी डीसी कैप्टन टीना के साथ आये अधिकारियों के दल में पूरी घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।

    मामले की जांच के लिए स्कूल प्रंबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में असिस्टेंट कमिश्नर, स्कूल प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को रखा गया है। यह कमेटी मामले की हर पहलू से जांच कर अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी।

    घटना से इलाके में मचा हड़कंप

    वहीं, जीआरपी पुलिस ने मृतक छात्र के पिता अनिल यादव के बयान दर्ज करने के बाद फिलहाल बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले खमाणों सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया।

    मृतक के पिता अनिल यादव ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के बीच तनाव व सुरक्षा इंतजामों को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं। मृतक के पिता ने कहा कि स्कूल परिसर ऊंची दीवारों से घिरा है, जिसके ऊपर कंटीली तारें लगी हैं।

    उन्होंने कहा कि स्कूल दावा करता है कि छात्रावासों सहित परिसर में सीसीटीवी लगे हैं, सुरक्षा गार्डों की भी ड्यूटी होती है। इसके बावजूद रात के समय बच्चा परिसर से बाहर कैसे गया। वहीं, उन्होंने फरौर के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे विद्यार्थियों के बीच तनाव की बात भी कही।

    जीआरपी पुलिस के समराला चौकी प्रभारी रुपिंदरजीत सिंह ने कहा कि मृतक के पिता के बयान के आधार पर आगे की जांच की जायेगी। बता दें कि प्रत्येक जिले में केंद्र सरकार द्वारा एक जवाहर नवोदय विद्यालय का संचालन किया जाता है।

    इस बोर्डिंग स्कूल परिसर में ही छात्र व छात्राओं के लिये छात्रावास बने हैं। विद्यार्थी स्कूल परिसर में ही रह कर कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करते हैं। जिला फतेहगढ़ साहिब का जवाहर नवोदय विद्यालय खमाणों के गांव फरौर में है।

    पिता को घटनास्थल भी नहीं लेकर गए

    आशीष के पिता अनिल कुमार यादव ने बताया कि वह परिवार समेत मंडी गोबिंदगढ़ में रहते हैं। उनका बेटा आशीष दसवीं कक्षा में पढ़ता था। इसी नवोदय विद्यालय में उनकी बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है। गत आधी रात उन्हें प्रिंसिपल ने फोन करके बुलाया और बताया कि उनके बेटे का शव रेलवे ट्रैक से मिला है।

    उन्हें घटनास्थल पर लेकर भी नहीं गए। सीधे हॉस्पिटल ले आए। उन्हें बताया जाए कि बच्चा हॉस्टल से कैसे बाहर निकला। इसकी जांच होनी चाहिए और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही रेलवे पुलिस

    रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी रूपिंदर सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग कर्मी ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो रेलवे ट्रैक पर एक छात्र का शव पड़ा था। नवोदय स्कूल की वर्दी पहनी थी। तभी प्रिंसिपल को बुलाकर शिनाख्त करवाई गई। आगे की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं कि बच्चा हॉस्टल से बाहर कैसे गया।