श्री ध्यानपुर धाम के देवाचार्य का मनाया राज तिलक दिवस
लोहा नगरी जीटी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पवन अरोड़ा परिवार के सहयोग से महाराज श्री का राज तिलक दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : लोहा नगरी जीटी रोड स्थित श्री राम मंदिर में पवन अरोड़ा परिवार के सहयोग से महाराज श्री का राज तिलक दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें विशेष तौर पर ध्यानपुर धाम के गद्दी नशीन देवाचार्य 1008 श्री राम सुन्दरदास पहूंचे जिनका फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्री धाम वृंदावन बरसाना की बृज रस अनुरागी पूर्णिमा जी पूनम दीदी ने श्री राधारानी व भगवान कृष्ण का गुणगान किया। इसमें विशेष भजन मुझको यकीन है आएगा मेरा यार सांवरा, दिलदार यार प्यारे गलियों में मेरी आजा, मैं तेरी मैं तेरी सोहनिया मैं तेरी, जन्म दिन गुरुयाँ दा आंदा भागा नाल, लड़ फड़ के तेरा श्यामा फेर छढि़या नही जांदा, मैं वृंदावन आना चाहती हूँ, लाडली जु बुला लो जी ना लगे, मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा जैसे भजनों से पूनम दीदी ने भक्तों को भाव विभोर एवं मंत्रमुग्ध किया । इस अवसर पर विशेष तौर पर दिल्ली से पधारे रेणु मेहता, श्री राधे श्याम संकीर्तन मंडल, श्री बावा लाल दयाल संकीर्तन मंडल एवं महंत संजना बरार उपस्थित थे । इस अवसर पर लंगर सेवा साई के दीवाने क्लब एवं जोड़ा सेवा श्री नैना देवी सेवा दल द्वारा निभाई गई जबकि मंच संचालन समाज सेवक नरिदर भाटिया ने बखूबी निभाया । इस अवसर पर जगदीश धीमान, हेमंत बत्ता, कुलदीप राज, मोतीलाल सेतिया, जोगिदर पाल, दर्शन लाल भाटिया,रमेश मित्तल, विजय भारती, सुरिदर क्वात्रा, विजय क्वात्रा, मोहिदर क्वात्रा, सुभाष भारती, सज्जन गोयल, मनीष गर्ग, अमित अरोड़ा, अनिल मेहता, शिवम बांसल, विकास अरोड़ा, अंकित मोदगिल, आशु क्वात्रा, दविदर सचदेवा, अमित क्वात्रा, विशाल शाही, नरिदर अरोड़ा, बंटी भर्ती, कनु शर्मा, यादव देवगन, संजीव क्वात्रा, पवन भारती, हार्दिके, रितिक, विशाल अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।