दीपक ज्योति ने पांच छह समर्थकों संग निकाली रैली
एनडीए गठबंधन द्वारा चुनाव मैदान में बस्सी पठाना से उतारी गई पीएलसी की उम्मीदवार दीपक ज्योति ने आज अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता हरमेल सिंह माधोपुर तथा अपने पांच छह समर्थकों के संग शहर में चुनाव रैली निकाली।

संवाद सहयोगी, बस्सी पठाना : एनडीए गठबंधन द्वारा चुनाव मैदान में बस्सी पठाना से उतारी गई पीएलसी की उम्मीदवार दीपक ज्योति ने आज अकाली दल संयुक्त के सीनियर नेता हरमेल सिंह माधोपुर तथा अपने पांच छह समर्थकों के संग शहर में चुनाव रैली निकाली। रैली में बस्सी पठाना निवासी पीएलसी के वरिष्ठ नेता तथा भाजपा मंडल के सदस्य भी गैर हाजिर थे। इस संबंधी पीएलसी एससी विग के पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष प्रेम सिंह खाबड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश अनुसार रैली में केवल पांच लोगों के शमिल होने की इजाजत है, जिस कारण वह रैली में शामिल नहीं हुए। मंडल भाजपा की गैर हाजिरी पर दीपक ज्योति ने सिर्फ इतना ही कहा के सभी हैं। रैली में मौजूद अकाली दल संयुक्त के नेता हरमेल सिंह माधोपुर ने इस संबंधी कहा कि इसका जवाब उम्मीदवार देंगी। इस बारे में मंडल बस्सी पठाना के अध्यक्ष हरमेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी मंडल की मीटिग चल रही है। इसीलिए मंडल का कोई सदस्य इसमें शामिल नहीं हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।